डकैती घटना स्थल पहुंच डीआईजी ने किया निरीक्षण,,,
कहा आरोपियो को पकड़ने में जल्द मिलेगी सफलता
रीवा। शहर के विश्वविद्यालय थाना अन्तर्गत एक दिन पहले रात में हुई डकैती की घटना के बाद पुलिस आरोपीयों की तलाश में लागतार जुटी हुई हैं,, सीसीटीवी फुटेज, फिंगर प्रिंट्स सहित अन्य तरह के साक्ष जुटा कर पुलिस आरोपीयों तक पहुंचने के प्रयास के लगीं हुई हैं,,, घटना के बाद आज रीवा जोन डीआईजी साकेत पांडे वारदात स्थल पहुंच पूरे घर का निरीक्षण किया
घर वालो से बात की और पूरे घटना क्रम की बारीकी से जानकारी एकत्रित की और अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को उचित निर्देश दिये
उन्होनें इस दौरान कहा की आईजी द्वारा एस आई टी का गठन किया गया हैं अपराधियो के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही हैं जल्द ही पकड़ने में सफलता मिलेगी
अपको बता दें की 16 -17 जुलाई की दरमियानी रात में अनंतपुर में रहने वालें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सतना में पदस्थ साइंटिस्ट चंद्रशेखर पटेल के घर में रात करीब ढाई बजे 6-7 की संख्या में हथियार लेकर नकाबपोश बदमाश घुसे थे और पति पत्नि को बंधक बना कर घर में रखे 6 लाख रूपये नगद व लाखों के सोने चांदी के जेवरात लेकर भाग निकले
सुवह जब पुलिस को जानकारी हुई तो अपराध दर्ज कर आरोपीयों की तलाश में जुट गईं,,, हालांकि अभी तक न तो आरोपीयों का सुराग लगा हैं और न ही उनकी पहचान हो पाई हैं,,, पुलिस स्पेशल टीम बना कर आरोपीयों को पकड़ने का प्रायस कर रही हैं।