png_20220710_085134_0000

रीवा/मऊगंज उप जेल में हत्या के आरोप में बंद कैदी की मौत

परिजनों ने जेल प्रबन्धन पर समय पर भोजन और इलाज नही मिलने का लगाया आरोप लगभग 07 घण्टे तक चला बबाल

मामले को शांत कराने पहुंचे पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी पहुंचे सिविल अस्पताल

वीडियो देखें,सेंट्रल जेल मऊगंज में कैदी की हुई मौत, मृतक की पत्नी ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप,

प्रशासन द्वारा परिजनों को समझाइस और जांच के आश्वासन बाद पीएम करवाने को हुए राजी शव परीक्षण उपरांत सौंपा गया शव

बीमारी की बजह बताई जा रही मौत का कारण

मऊगंज उप जेल में हत्या के आरोप में बंद बंदी की उप जेल के अंदर मौत हो गई, सूचना मिलते ही एसडीएम एपी द्विवेदी, थाना प्रभारी मऊगंज श्वेता मौर्या,उप जेल मऊगंज पहुंचकर जांच में जुट गए हैं, बताया जाता है की दो वर्ष पूर्व पन्नी पथरिया बहुचर्चित चमन सिंह हत्याकांड के मामले मे राम प्रगास साकेत पुत्र रामदुलारे साकेत उम्र 58 वर्ष निवासी पन्नी पथरिहा बंद था,एक दिन पूर्व बीमार होने की बजह से उसे शिविल अस्पताल मऊगंज में उपचार कराया गया था पर सुबह जेल के अंदर मौत की सूचना से हड़कंप मच गया,मऊगंज के प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस ने उप जेल पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है, मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है

विडियो देखें,Rewa रक्षक बना भक्षक पैसे की भूख ने ले ली कैदी की जान मऊगंज जेलर के ऊपर लगे गंभीर आरोप 

मऊगंज उप जेल में मृतक हुए बंदी का शव पीएम के लिए लाया गया सिविल अस्पताल,परिजनों ने जेल प्रबन्धन पर समय पर भोजन और इलाज नही मिलने का लगाया आरोप जिसके बाद मऊगंज सिविल अस्पताल मऊगंज परिजनों के साथ भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने जांच एवं कार्यवाही की मांग करते हुए पीएम कराने से इंकार किया।
इन सबके बीच परिजनों की इच्छा अनुसार मृतक का पीएम करने की तैयारी मे प्रशासन जुटा है,

बताया जाता है की दो वर्ष पूर्व बन्नी पथरिया बहुचर्चित चमन सिंह हत्याकांड के आरोप मे राम प्रगास साकेत पुत्र दुलारे साकेत उम्र 58 वर्ष जो उप जेल मऊगंज में बंद था, और सुबह उसकी मौत हो गई है।

जिसमे कुछ नेता भी मामले को तूल देने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *