कांग्रेस नेत्री कविता पाण्डेय ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला से मांगा इस्तीफा
वहीं अजय मिश्रा बाबा को रीवा का प्रथम नागरिक महापौर बनने की शुभकामनाएं दी। भारतीय जनता पार्टी के झूठ भ्रष्टाचार विकास के भोथरे वादे को जनता ने नकार दिया है जनता जनार्दन की जीत हुई है
रीवा शहर की आम जनता प्रबुद्ध नागरिको महिलाओ ने कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जताया है 25 वर्षों का भारतीय झूठ पार्टी का झूठा विकास का किला भरभरा कर गिर गया है । रीमही जनता बधाई के पात्र हैं जिसमें 5 साल के लिए सच्चे जनसेवक को सेवा का अधिकार दिया है ।
रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला अपना खुद का वार्ड 600 वोट से ज्यादा से हार गये हैं । रीवा की जनता झूठी विकास की कहानी सुन सुन कर हैरान थक गई है इसीलिए उसने अमहिया वार्ड 23 हराकर ईट का जवाब पत्थर से दिया है
माननीय विधायक जी को मेरी सलाह है आपकी पार्टी में खुद का बूथ जीतना अति आवश्यक होता है आप बूथ और वार्ड हार गए हैं इसलिए इस्तीफा देकर राजनीति में नैतिकता और शुचिता के मापदंड स्थापित करें ।
कविता पाण्डेय कांग्रेस नेत्री