रीवा कमिश्नर ने आरटीओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस
Rewa commissioner issued show cause notice to RTO
रीवा प्रभारी कमिश्नर छोटे सिंह ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है,
जिले के पनवार के समीप विगत दिनों हुई स्कूल वाहन एवं बस दुर्घटना में 2 बच्चियों की मृत्यु होने तथा 18 से अधिक विद्यार्थियों के घायल होने पर आरटीओ को छात्रों की सुरक्षा एवं आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जारी निर्देशों का भली भांति पालन न कराने पर कमिश्नर ने कारण बताओ नोटिस दिया है,
कमिश्नर द्वारा दिये गये नोटिस में यह उल्लेख किया गया है कि समाचार पत्रों से यह ज्ञात हुआ कि हादसे की जानकारी प्राप्त होने के पश्चात आरटीओ द्वारा वाहन (डग्गा) का पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की गई, जिससे प्रथम दृष्टया यह परिलक्षित होता है
घटना के पूर्व निर्धारित मापदण्डों के अनुसार वाहनों के भौतिक सत्यापन तथा गाइडलाइन का पालन कराये जाने संबंधी कार्यवाही न करते हुए आरटीओ द्वारा गलती छिपाने का असफल प्रयास किया गया, पदीय दायित्व के निर्वहन में जान बूझ कर लापरवाही बरतने तथा परिवहन संबंधी नियम/निर्देशों का कड़ाई से पालन नहीं किये जाने पर कमिश्नर ने आरटीओ को दो वेतन वृद्धियां रोके जाने का कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।