CM हेल्पलाइन:रीवा में कलेक्टर ने 16 लापरवाह अधिकारियों को दिया नोटिस, शिकायतों का निराकरण न करने पर एक्शन

 

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले 16 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। दावा है कि इन अधिकारियों ने लंबित प्रकरणों का समय पर कार्यवाही नहीं की। ऐसे में कलेक्टर ने अधिकारियों को तीन दिन की समय सीमा में अपना उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर का संतोषजनक जवाब न देने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

 

कलेक्टर ने मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रकाश गौतम जेई गोविंदगढ़, रेनू तिवारी जेई रीवा, मनीष जोशी जेई मनगवां, आकाश दीप जेई गुढ़, रंजीत साहू जेई हनुमना, आरके तिवारी जेई इंजीनियरिंग कालेज रीवा और पुष्पेन्द्र तिवारी जेई मऊगंज को कारण बताओ नोटिस दिया है।

 

इसी तरह कलेक्टर ने नगर निगम के सहायक यंत्री एसके त्रिपाठी, प्रभारी सहायक यंत्री पीएन शुक्ला और उपायुक्त सहकारिता अशोक कुमार शुक्ला को भी नोटिस दिया है।

 

कलेक्टर ने प्राचार्य टीआरएस कालेज डॉ. केके शर्मा, सहायक यंत्री पीएचई रायपुर कर्चुलियान केव्ही सिंह, सहायक यंत्री पीएचई सिरमौर आरके सिंह, खण्ड चिकित्सा अधिकारी रीवा डॉ. केबी गौतम, सहायक आपूर्ति अधिकारी एएस खान तथा बीईओ सिरमौर रामराज मिश्रा को भी नोटिस दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *