रीवा-चिरमिरी-रीवा नियमित चलेगी, डीआरएम जबलपुर ने संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाया
अनूपपुर । जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने ट्वीट कर ट्रेन नंबर 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा ट्रेन जो सप्ताह में 3 दिन चल रही है उसे नियमित करने की मांग पर जानकारी दी कि हमारे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद। निश्चिंत रहें संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में इस बात को ला दिया गया है।
Rewa Kalika Mandir History : रानी तालाब में बने Kalika Mandir का यह इतिहास शायद ही आप जानते हो
ज्ञातव्य हो कि कोरोना काल के बाद इस ट्रेन को सप्ताह में 3 दिन चलाया जा रहा है।जबकि यह ट्रेन जब नियमित चलती थी जब भी और अब भी यात्रियों से भरी रहती हैं।रेलवे को इस ट्रेन से अच्छे राजस्व की प्राप्ति होती है।
सप्ताह में 3 दिन चलने से जहां रेलवे के राजस्व में कमी आ रही है वहीं यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।नियमित रूप से रीवा के लिए केवल बिलासपुर रीवा ट्रेन में यात्रियों का दबाव प्रतिदिन बना रहता है।
Cyber Crime News REWA : भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट में खलल की धमकी दी, गुजरात साइबर क्राइम टीम ने रीवा व सतना से दो संदिग्ध युवकों को किया गिरफ्तार
इस ट्रेन के चलने से यात्रियों की यात्रा सुलभ एवं सुगम होती थी।लेकिन सप्ताह में 3 दिन चलने से यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा और रेलवे को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।जिसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार अरविंद बियानी ने डीआरएम जबलपुर को ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी।
MP NEWS : Singrauli से गुजरने कई ट्रेनों का परिचालन हुआ बहाल, पढ़िए पूरी खबर
जिस पर डीआरएम जबलपुर ने जानकारी देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में ट्रेन को लाया है।जिससे निश्चित ही आने वाले समय में यह ट्रेन भी पूर्व की तरह नियमित प्रारंभ हो जाएगी।जिससे यात्रियों को यात्रा में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।वही रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। रीवा-चिरमिरी-रीवा के नियमित होने के बाद चिरमिरी- अनूपपुर-चिरमिरी ट्रेन का लाभ भी प्रतिदिन यात्रियों को मिलने लगेगा।