Screenshot_20221015-151202_KineM

सुर्खियों में रीवा केंद्रीय जेल

स्थानांतरित उप जेल अधीक्षक ने की पुलिस से शिकायत, कहा- अधीक्षक ने दी कैदियों को मेरी हत्या की सुपारी

अमहिया थाने में 4 अक्टूबर को दिया शिकायती आवेदन, इधर जेलर उज्जैन के लिए रिलीव




रीवा केंद्रीय जेल से स्थानांतरित उप अधीक्षक ने अपनी हत्या की सुपारी का आवेदन देकर सनसनी फैला दी है। सूत्रों की मानें तो 10 दिन पहले उप जेल अधीक्षक रविशंकर सिंह द्वारा अमहिया थाने में एक शिकायती पत्र सौंपा गया। पत्र के माध्यम से आरोप लगाया कि एक शातिर कैदी द्वारा सुपारी लेकर हत्या की बात सामने आई है। डर के मारे शिकायत देकर पहुंचा हूं।




थाना प्रभारी ने प्रकरण को देखने के बाद आला अधिकारियों को सूचना दी इसके बाद अमहिया पुलिस ने संबंधित कैदी से बयान ले ली है। चर्चा है कि जिस कैदी का नाम उप जेल अधीक्षक ने सामने लाया है। वह न तो शिकायतकर्ता को पहचानता है और न ही सुपारी देने वालों को। फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वैधानिक कार्रवाई की बात कह रहे है।

रीवा में उप जेलर के हत्या की रची गई साजिश, जेल में बंद कैदी को मिली सुपारी! जानिए पूरा मामला




क्या है पूरा मामला

उप जेल अधीक्षक रविशंकर सिंह ने 4 अक्टूबर को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि 11.59 बजे मोबाइल नंबर 917420….से फोन आया। अज्ञात महिला ने कहा कि मैं अभिषेक द्विवेदी उर्फ शिब्बू की पत्नी बोल रही हूं। सूचना देती हूं कि मेरे पति पर आपके विभाग के अधिकारियों द्वारा आपको गोली मारने का दबाव बनाया जा रहा है। आपकी जान को खतरा है। जेल में वर्तमान में पदस्थ अधिकारी सतीश उपाध्याय, राघवेश अग्निहोत्री और प्रशांत चौहान द्वारा मेरे ऊपर जानलेवा हमला कराया जा सकता है।




पहले रीवा, फिर भोपाल, अंत में हाईकोर्ट

1 सितबंर को रविशंकर सिंह उप जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल रीवा को तत्काल प्रभाव से जेल मुख्यालय भोपाल अटैच किया गया। कुछ दिनों बाद रविशंकर सिंह हाईकोर्ट पहुंच गए। उन्होंने कहा कि वर्षभर के भीतर कई बार स्थानांतरित किया गया है। पहले शहडोल, फिर रीवा और अब भोपाल मुख्यालय भेज दिया गया। ऐसे में हाईकोर्ट जबलपुर ने स्टे दे दिया। जिससे रविशंकर सिंह पुन: रीवा पहुंच गए।




4 अक्टूबर को शिकायती आवेदन, 5 अक्टूबर को ट्रांसफर

चर्चा है कि 4 अक्टूबर को अमहिया थाने में रविशंकर सिंह ने खुद की सुपारी व हत्या होने की आशंका का शिकायती आवेदन देकर रीवा से भोपाल तक हड़कंप मचा दिया। इधर लगातार अनुशासनहीनता के कारण जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा 5 अक्टूबर की शाम रविशंकर सिंह को रीवा केन्द्रीय जेल से उज्जैन केन्द्रीय जेल ट्रांसफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *