new-project-1_1658028362

LIVE रीवा नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का रिजल्ट:नईगढ़ी के 15 वार्डों में 7 बीजेपी, 3 बसपा, 2 कांग्रेस, 2 निर्दलीय, आप का बना एक पार्षद, सबसे पहले देखें लिस्ट

 

रीवा जिले में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना के परिणाम आ गए है। नईगढ़ी नगर परिषद के 15 वार्डों में 7 बीजेपी, 3 बसपा, 2 कांग्रेस, 2 निर्दलीय और आप का एक पार्षद बना है। वहीं मऊगंज में भी BJP को बहुमत मिला है। साथ ही हनुमना नगर परिषद में अभी कशमकश की स्थिति है। जो कुछ ही देर में साफ हो जाएगी

 

 

199 प्र​त्याशियों में मिलेंगे 45 पार्षद

प्रथम चरण में तीन नगर परिषदों से 45 पार्षद पद के लिए 6 जुलाई को मतदान हो चुका है। जिसमे हनुमना नपं में 15 वार्ड, मऊगंज नपं में 15 वार्ड और नईगढ़ी नपं में 15 वार्ड शामिल थे। तीनों नगरीय निकायों के बीच 45 पार्षद के लिए 199 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमे हनुमना से 81 प्रत्याशी, मऊगंज से 66 प्रत्याशी और नईगढ़ी से 52 प्रत्याशियों के किस्मत का ताला आज खुल जाएगा।

 

रीवा नईगढ़ी में इनको मिली जीत

– वार्ड क्रमांक 1: विभा शर्मा, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 2: गौरा देवी कोल, बसपा

– वार्ड क्रमांक 3: छविलाल प्रजापति, आप

– वार्ड क्रमांक 4: महेश प्रसाद पटेल, बसपा

– वार्ड क्रमांक 5: अजीता, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 6: प्रियंका सिंह, निर्दलीय

– वार्ड क्रमांक 7: रतनलाल मिश्रा, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 8: पूर्णिमा कुशवाहा, बसपा

– वार्ड क्रमांक 9: नागिता गुप्ता, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 10: आरती सिंह, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 11: नसीम खान, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 12: मिला दुन्निसा, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 13: पुतरिया बसोर, निर्दलीय

– वार्ड क्रमांक 14: रामाकोल, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 15: समय लाल साकेत, भाजपा

 

रीवा नईगढ़ी नगर परिषद में किसको मिली कितनी सीट

– बीजेपी- 7

– बसपा- 3

– कांग्रेस- 2

– निर्दलयी- 2

– आप- 1

 

​​​​​एक नजर में जानिए सब कुछ

 

वार्डों की संख्या

– नईगढ़ी में 15

– मऊगंज में 15

– हनुमना में 15

 

मतदाता

– नईगढ़ी में मतदाता 11355

– मऊगंज में मतदाता 13466

– हनुमना में मतदाता 8896

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *