रेलवे का बड़ा ऐलान, इन रूटों पर चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेन, ये है शेड्यूल

 

भोपाल। दिवाली और छठ पर्व की वापसी भीड़ के लिए भोपाल होकर 4 स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है। दो ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) और गोरखपुर के बीच चलेंगी, जबकि दो विशेष ट्रेन दादर-गोरखपुर के बीच चलेंगी। इससे रूट पर चलने वाले यात्रियों को बढ़ते ट्रैफिक को क्लियर करने में मदद मिलेगी। यह रानी कमलापति स्टेशन के अलावा बीना और इटारसी स्टेशन पर रुकेंगी।




पांच नवंबर के बाद भोपाल रेल मंडल स्पेशल ट्रेनों का संचालन स्थगित किया जा सकता है। रेलवे का मानना है कि पांच नवंबर तक भीड़ सामान्य स्तर पर आ जाएगी।




पांच नवंबर के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद

यह ट्रेन चलेंगी

● गाड़ी संख्या 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.15 बजे से चलेगी।




● गाड़ी संख्या 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 3 बजे से चलेगी।




● गाड़ी के हॉल्ट : रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी जंक्शन, औनिहार, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।





● कोच कंपोजीशन : इसमें फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 2, स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 6, एलएलआरडी के 2 समेत 22 कोच रहेंगे।




दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

● गाड़ी 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 29 नवंबर तक तथा गोरखपुर से दादर के मध्य सप्ताह में चार दिन चलाई जा रही है।




● गाड़ी 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सप्ताह में चार दिन दादर स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे से चलेगी।





● गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से 1 दिसंबर तक सप्ताह में चार दिन प्रति सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 2.25 बजे से चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *