Public relations campaign of Congress candidate Neelam Mishra intensified

कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज

रीवा। कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने ग्रामीण अंचलों के भ्रमण के दौरान लोगों से जन संवाद किया तथा कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव न्याय और अन्याय के खिलाफ होने जा रहा है। न्याय किसी को मिल नहीं रहा, अन्याय चारों ओर दिख रहा है, भाजपा इसी में मस्त है कि वह सत्ता में है, उसे लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं रह गया है। उनका उद्देश्य यही है कि हम किसी प्रकार झूठ फरेब कर लोगों को बरगलाते रहे और उनके वोट हासिल कर सत्ता में काबिज रहे।

श्रीमती नीलम मिश्रा ने कहा कि भाजपा द्वारा 2014 के संकल्प पत्र में कहा गया था कि वह हर साल 2 करोड़ भी बेरोजगारों को नौकरी देंगे लेकिन परिणाम क्या हुआ शायद 10 फ़ीसदी भी बेरोजगारी दूर नहीं हुई और उतने ही बेरोजगार और बढ़ते चले गए। मध्य प्रदेश में हालात यह है कि बेरोजगारों से पहले फॉर्म भरवाया जाता है, कहीं पेपर लीक हो जाता है तो कहीं रिजल्ट निरस्त कर दिया जाता है। लाखों की संख्या में पद रिक्त पड़े हुए हैं लेकिन बेरोजगारों की भर्ती नहीं की जा रही है। स्थानीय रोजगार में केवल उन्हीं को मौका मिलता है जिनकी सिफारिश और जुगाड़ है , शेष सामान्य युवा बेरोजगारी का दर्द झेल रहा है। अखबारों में रोज बयान आते हैं कि रीवा चिकित्सा का हब बन रहा है, लेकिन किस गांव में कितनी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो पा रही है आपसे अधिक कोई नहीं जानता।

हर कार्य में भ्रष्टाचार है और बिना लिए दिए कहीं काम नहीं होता इसका कारण यही है कि ऊपर तक भ्रष्टाचार का एक सिस्टम भाजपा ने बना दिया है। इन्होंने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि मैं जहां जा रही हूं वहां केवल एक ही शिकायत मिलती है कि भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। लोगों की भारतीय जनता पार्टी से खासी नाराजगी है और इस बार लोग खुद सामने आकर कह रहे हैं कि 10 साल बहुत दे दिए अब नहीं।

लोकसभा प्रत्याशी ने कहा है कि अगर आपका आशीर्वाद मिला तो भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए तथा स्थानीय उद्योगों में रोजगार के लिए 70 फीसदी स्थानीय युवाओं को ही मौका दिलवाने के लिए वह पूरे ताकत के साथ प्रयास करूंगी, जब भ्रष्टाचार खत्म होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा तो सारी समस्याएं अपने आप खत्म होने के कगार पर पहुंच जाएंगी। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी मऊगंज के अध्यक्ष पद्मेश गौतम, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीमा सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। यह जनसंपर्क अभियान पलिया दुबान, देव तालाब, लौर, ढंनगन, ढेरा, रकरी, पन्नी, रतंनगवा, गनिगवा आदि गांव में हुआ, इसी बीच कई जगह जनसभाएं भी हुई।

मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में हुई कई जगह बैठके
रीवा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के समर्थन में सेमरिया विधायक अभय मिश्रा तथा मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने पटेहरा, बिछरहटा समेत कई ग्रामीण अंचलों में जाकर कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा लोगों की बीच जाकर कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान विधायक श्री मिश्रा ने कहा कि जब भी कभी इस इलाके में सांसद जनार्दन मिश्रा आए तो उनसे यह जरूर पूछे कि पिछले 10 सालों के दौरान उन्होंने उनके इलाके के लिए किया क्या है ? श्री मिश्रा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 10 सालों में इस क्षेत्र के विकास के लिए ऐसी कोई योजना नहीं लाई जिससे उद्योग खुल सके और बेरोजगारों का भला हो सके।

इन्होंने जनता से सीधे कहा कि अगर आपकी वजह से वह संसद में पहुंचे थे तो उनका दायित्व बनता था कि क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए शिक्षा के लिए और स्वास्थ्य के लिए ऐसे काम करने चाहिए थे , जिससे लोगों का भला हो सके लेकिन यहां स्थिति पूरी तरह से उल्टी है । वहीं पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए संसद ने कभी सोचा ही नहीं, 10 साल के दौरान वह तभी आते हैं जब चुनाव का मौका आता है। बीच में वह अपने बॉस के साथ आगे पीछे लगे रहते हैं। इन्होंने जनता से कहा कि अब मौका आ गया है कि आप भी जवाब दे सकते हैं। इस दौरान श्री बन्ना ने कहा कि इस बार के चुनाव मैं कांग्रेस के पक्ष में लहर बन चुकी है। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस के स्थानीय नेता, मंडलम सेक्टर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *