सतना शहर में लगे कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट के खिलाफ लिखे पोस्टर, कहा- जातिवादी विधायक वापस जाओ

सतना शहर में लगे कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट के खिलाफ लिखे पोस्टर, कहा- जातिवादी विधायक वापस जाओ

 

नगर निगम चुनाव के शबाब पर आ रहे प्रचार के बीच चुनावी राजनीति सतना में गरमा गई है। कांग्रेस-भाजपा-बसपा किसी भी कीमत पर अपना पलड़ा भारी करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। शहर में एक पोस्टर वॉर भी शुरू हो गई है। इस पोस्टर वॉर का सबसे पहला निशाना सतना के विधायक और कांग्रेस से मेयर कैंडिडेट सिद्धार्थ कुशवाहा बने हैं।

 

99% लोग घर में गलत जगह में रहते हैं लाफिंग बुद्धा : घर में धन की वर्षा चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार इस स्थान पर रखें लाफिंग बुद्धा

कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू के खिलाफ शहर में पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। ये पोस्टर उस क्षेत्र नई बस्ती में भी लगाए गए हैं जिसे उनका गढ़ माना जाता है। नई बस्ती में ही विधायक का निवास भी है। पीले रंग के इन पोस्टरों में विधायक को जातिवादी करार देते हुए वापस जाओ के नारे लिखे गए हैं। इस पोस्टर वॉर ने कांग्रेसी खेमे में खलबली मचा दी है।

बर्फ गोले का ठेला लगाने वाले के प्यार में ‘पागल’ हुई महिला, दो बच्चों को छोड़कर हुई फरार

हालांकि ये किसी को पता नही है कि ये पोस्टर किसने चस्पा किए है, लेकिन कांग्रेस ने इसे विपक्ष की साजिश करार देते हुए इसका तोड़ तलाशने में लग गए हैं। माना जा रहा है कि इस पोस्टर वॉर के बाद कांग्रेस भी विपक्षी प्रत्याशियों पर बड़े हमले कर सकती है। कई गड़े मुर्दे उखाड़े जा सकते हैं, तो कहीं किसी को कठघरे में खड़ा किया जा सकता है।

जब ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय छात्र आंदोलन से हिल गई थी मुख्यमंत्री बोरा की कुर्सी, पढ़िए पूरा इतिहास सिर्फ रीवा टाइम्स पर

बता दें कि तीन दिन पहले शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र में एक मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद सियासी पारा बढ़ने की संभावना जताई जाने लगी थी। भाजपाई जहां पीड़िता के पक्ष में जिला अस्पताल पहुंचे थे, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और बसपा प्रत्याशी सईद अहमद पीड़िता का हाल जानने और उसके परिजनों से मिलने रीवा मेडिकल कालेज गए थे।

फूलन की किडनैपिंग में शामिल डकैत 24 साल बाद गिरफ्तार:मध्यप्रदेश के सतना में साधू बनकर रहा

हालांकि इस मामले में कोलगवां पुलिस ने कुशवाहा परिवार के नाबालिग आरोपी को कुछ ही देर में गिरफ्तार भी कर लिया था। इस पोस्टर वॉर को उसी घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है।

अब इंग्लिश में भी ख़बर को पढ़े

Posters written against the mayor candidate of Congress in Satna city, said – casteist MLAs go back

 

Posters written against the mayor candidate of Congress in Satna city, said – casteist MLAs go back

 

 

रीवा शहर को मिली एक और सौगात: 34 करोड़ की लागत से बने रेलवे तिराहा स्थित 3लेग फ्लाईओवर का औपचारिक रूप से हुआ लोकार्पण

Electoral politics has heated up in Satna amidst the campaigning for the municipal elections. Congress-BJP-BSP are making every effort to gain their upper hand at any cost. A poster war has also started in the city. The first target of this poster war is Siddharth Kushwaha, MLA from Satna and Mayor Candidate from Congress.

 

 

 

 

 

Posters have been pasted in the city against Congress Mayor Candidate Siddharth Kushwaha Dabboo. These posters have also been put up in the area Nai Basti which is considered to be their stronghold. The MLA’s residence is also in the new settlement itself. Calling the MLA a casteist, slogans of go back have been written in these yellow colored posters. This poster war has created panic in the Congress camp. Although no one knows who has pasted these posters, but Congress has started looking for its break, terming it as a conspiracy of the opposition. It is believed that after this poster war, the Congress can also make big attacks on the opposition candidates. Many dead bodies can be uprooted, while some can be put in the dock.

 

 

 

Let us inform that after the incident of rape of an innocent girl in the Kolgawan police station area of ​​​​the city three days ago, the possibility of increasing the political temperature was being expressed. While BJP reached the district hospital in favor of the victim, Congress candidate and MLA Siddharth Kushwaha and BSP candidate Saeed Ahmed went to Rewa Medical College to know the condition of the victim and meet her family members.

 

 

 

However, in this case, the Kolgawan police had arrested the minor accused of the Kushwaha family in a short time. This poster war is being linked to the same incident.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *