FB_IMG_1675190919359

मछली एवं बतख पालन से बढ़ी भल्लू की आमदनी

मत्स्यपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से हितग्राहियों ने अपनी आजीविका बढ़ाकर आय सुदृढ़ की है। पवई विकासखण्ड के ग्राम टिकरिया के कृषक भल्लू सिंह आदिवासी ने भी विभाग की योजना का लाभ लिया है।




REWA NEWS : हरदुआ-चाकघाट मार्ग में कल से शुरू हो जाएगी टोल वसूली

भल्लू पहले पत्थर की खदान में काम करते थे, जिससे प्रतिदिन 300 रूपए की आमदनी होती थी और बड़ी मुश्किल से परिवार का भरण-पोषण हो पाता था। अब भल्लू प्रतिदिन तीन हजार रूपए तक कमा लेते हैं। अब भल्लू की आय पहले की अपेक्षा लगभग 10 गुनी हो चुकी है।





MP NEWS : Goa की तर्ज पर Rewa के Govindgarh talab मे मिलेगा क्रूज यात्रा का आनंद

भल्लू बताते हैं कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 2 हेक्टेयर भूमि पर मछली सह बतख पालन शुरू किया। इसके लिए विभाग के अधिकारियों ने आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया था। इसकी बदौलत मछलीपालन और बतखपालन के व्यापार में निरंतर बढ़ोत्तरी हुई और आमदनी में भी सुधार होने लगा। भल्लू ने बताया कि अब वे लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गए हैं और परिवारजन भी खुश हैं। उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *