65bddcec2fffe-20240203-032754802-16x9

Poonam Pandey जिंदा हैं, पब्लिसिटी स्टंट थी मौत की खबर, X पर डिबेट रोचक है

Poonam Pandey death: शुक्रवार तक लोग सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस पूनम पांडे के मरने की खबर से हैरान थे और शोक जता रहे थे. वहीं आज लोग सवाल उठाने लगे कि अगर वे मर चुकी हैं तो उनका शव कहां है? लोगों का ये संदेह सच भी साबित हो गया और अब खबर आई है कि पूनम जिंदा हैं.

Poonam Pandey death: अपनी बोल्डनेस के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया थी.

हाल में ही सामने आया कि एक्ट्रेस का Cervical Cancer से निधन हो गया है. लेकिन अब सामने आया है कि पूनम पांडे जिंदा हैं.

बता दे कि पूनम की मौत की खबर के बाद से ही सवाल उठने लगे थे. लोग कहने लगे थे कि ये पक्का पब्लिसिटी स्टंट है. लोग कह रहे थे उनकी मौत कैसे और कब हुई. उनकी बॉडी कहां है? अगर उन्हें कैंसर था तो किसी को खबर क्यों नहीं लगी?

Poonam Pandey Death: 32 साल की उम्र में एक्ट्रेस पूनम पांडे की हुई मौत, Fans का रोते-रोते हुआ बुरा हाल

जहां शुक्रवार तक लोग सोशल मीडिया पर उनके मरने की खबर से हैरान थे और शोक जता रहे थे, वहीं सवाल उठाने लगे थे और अब लोगों का संदेह सच भी हो गया है.

Poonam Pandey ने युवक को पास बुलाया और उसका हाँथ अपने गुप्त अंग में रखकर की ऐसी गन्दी हरकत वीडियो हुआ वायरल

शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया ऐसे ट्वीट्स से पटा पड़ा है जिसमें पूनम के जिंदा होने की बात कही जा रही थे. लोग लिख रहे थे कि वे 100 प्रतिशत जिंदा ही हैं और उनके मैनेजर की ओर से मौत का कंफर्मेशन पूरी तरह से पब्लिसिटी स्टंट है. एक यूजर ने लिखा- कल हमने सुना कि पूनम पांडे की मृत्यु हो गई और आज सुन रहे हैं कि शायद पूनम पांडे जीवित हैं. उनकी कथित मौत एक पब्लिसिटी स्टंट लगती है।

उसके डेड बॉजी के बारे में जानकारी न होना सवाल खड़े करता है. आप क्या सोचते हैं?

Source: AajTak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *