Screenshot_20221026-191053_KineM

दिवाली की रात जुए का दाव लगाना पड़ा भारी

रीवा के 5 थाना क्षेत्रों में पुलिस की दबिश, 35 आरोपी गिरफ्तार




रीवा जिले में दिवाली की रात जुए का दाव लगाना तीन दर्जन युवाओं को भारी पड़ गया है। बताया गया कि पहले से अलर्ट मोड में रही शाहपुर, चाकघाट, जवा, बिछिया और सगरा पुलिस ने दबिश देकर 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही ताश के पत्तों के साथ 32 हजार रुपए से ज्यादा की रकम बरामद की गई है। पकड़ में आए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।




रीवा जिले में दिवाली की रात जुए का दाव लगाना तीन दर्जन युवाओं को भारी पड़ गया है। बताया गया कि पहले से अलर्ट मोड में रही शाहपुर, चाकघाट, जवा, बिछिया और सगरा पुलिस ने दबिश देकर 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही ताश के पत्तों के साथ 32 हजार रुपए से ज्यादा की रकम बरामद की गई है। पकड़ में आए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।




केस-1: शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में दबिश

शाहपुर थाने के पहाड़ी में दीपावली की रात्रि 1 बजे पुलिस ने दबिश दी। वहां योगेश्वर बढ़ाई निवासी पहाड़ी, श्यामचरण पाण्डेय निवासी करह, सुशील मिश्रा निवासी करह, अनुराग दुबे निवासी करह, शशि भूषण शुक्ला निवासी करह, विनय शुक्ला निवासी करह और यज्ञभान जायसवाल निवासी महौता दरवाजा बंद कर जुआ खेल रहे। उनके कब्जे से 3990 रुपए जब्त किए है।




केस-2: दो फड़ों में छापा, 15 आरोपियों से 20 हजार रुपए बरामद

चाकघाट पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों में छापा मारकर 15 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्रवाई की है। पहला छापा चाकघाट कब्रिस्तान में मारा वहां 8 जुआड़ियो को पकड़कर 6800 रुपए बरामद किए। वहीं दूसरी दबिश बॉर्डर में जाकर दी। वहां 7 बदमाश पकड़ में आए। उनके कब्जे से 19200 रुपए नगदी, ताश के पत्ते बरामद कर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।




केस-3: ताश के पत्तों के साथ 980 रुपए बरामद

जवा थाने के जुआडियान गांव में दबिश देकर ताश के पत्तों के साथ 980 रुपए बरामद किए है। साथ ही अमर​ सिंह पटेल पुत्र शिव बहादुर 19 वर्ष निवासी इटांव, दिनेश कहार पुत्र स्व. जगदीश 37 वर्ष निवासी इटांव, रामू कोल ​पुत्र स्व. रघुवीर 34 वर्ष निवासी इटांव, रामजतन आदिवासी पुत्र ठाकुरदीन 52 वर्ष निवासी बहेरा, अर्जुन सिंह पटेल पुत्र बुद्धिमान 25 वर्ष निवास जवा को गिरफ्तार किया है।




केस-4: बिछिया पुलिस ने 4 आरोपियों से जब्त किए 1370 रुपए

बिछिया पुलिस ने दिवाली की रात एक मकान के अंदर चल रहे जुआं फड में दबिश दी। वहां से अमीर खान उर्फ जानू पुत्र नसीरुद्दीन खान 40 वर्ष निवासी बिछिया, शहरूख खान पुत्र टुनटुन खान 22 वर्ष निवासी लक्ष्मणबाग, रामकुमार साकेत पुत्र शिवचरण साकेत 38 वर्ष निवासी सिलपरी, धनंजय शर्मा पुत्र वृजेन्द्र शर्मा 52 वर्ष निवासी सिलपरी के कब्जे से ताश का पत्ता सहित 1370 रुपए रकम जब्त की है।




केस-5: सगरा पुलिस ने जुआ एक्ट में चार आ​रोपियों को पकड़ा

सगरा थाना प्रभारी ​उपनिरीक्षक निशा खूता को दिवाली की रात गस्त के दौरान एक जगह पर चल रही जुआं फड में दबिश दी। वहां मकान के अंदर दाव लगा रहे 4 बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। फिर ​फड से ताश के 52 पत्तों सहित 500 रुपए नकदी व चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सगरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 143/22 आईपीसी की धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *