Screenshot_20220711-115725_Galle

PMKSN: किसानों पर होने जा रही नोटों की बारिश, इस तारीख को खाते में आएंगे 12वीं किस्त के 2,000 रुपये, जानिए डिटेल

 

नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण काल में आम लोगों से लेकर उद्योग जगत तक को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को हर कोई एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहा है। ऐसे में अब तक केंद्र व राज्य सरकारें भी लोगों की मदद को आगे आ रही हैं

 

अगर आप किसान हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है, क्योंकि सरकार खजाने का पिटारा खोलने जा रही है। आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ा होना चाहिए। अब जल्द ही किसानों का 12वीं किस्त का इंतजार खत्म होने जा रहा है। सरकार जल्द ही 2,000 रुपये की 12वीं किस्त खाते में डालने जा रही है।

 

माना जा रहा है कि सितंबर के महीने में यह पैसा खाते में आ सकता है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो यह ऐलान नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडियी की खबरों में यह दावा किया जा रहा है। इस किस्त का करीब 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होने जा रहा है।

सालाना अकाउंट में आते हैं इतने हजार रुपये

केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लोगों के अकाउंट में हर साल 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है। इसका लाभ करीब 11 करोड़ किसानों को मिल रहा है। पहली क‍िस्‍त हर साल 1 अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्‍त से नवंबर के बीच और तीसरी क‍िस्‍त का पैसा द‍िसंबर से मार्च के बीच क‍िसानों के खाते में डाली जाती है। पहली क‍िस्‍त (11वीं क‍िस्‍त) क‍िसानों के खाते में 31 मई को आ चुकी है। इससे पहले 1 जनवरी 2022 को खाते में प‍िछले साल की आख‍िरी क‍िस्‍त भेजी गई थी।

 

जानिए कब आएगा अगली किस्त का पैसा

अब क‍िसानों को बड़ी ही बेसब्री से 12वीं क‍िस्‍त का इंतजार है। इस क‍िस्‍त का पैसा अगस्‍त से स‍ितंबर के बीच में आने की संभावना है। केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2वीं क‍िस्‍त को सरकार की तरफ से 1 स‍सितंबर को देशभर के क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर क‍िये जा सकते हैं। किसानों के लिए राहत की बात यह है कि सरकार की ओर से ई-केवाईसी कराने की आखिरी तक बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है।

 

वहीं, सूत्रों का यह भी कहना है क‍ि 31 जुलाई के बाद ई-केवाईसी की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। ऐसे में 31 जुलाई तक ई-केवाईसी कराने वालों को ही भव‍िष्‍य में पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का फायदा मिल सकेगा। अगर आपने भी अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्र‍िया को पूरा नहीं क‍िया है तो जल्‍दी से जल्‍दी इस काम को न‍िपटा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *