barish

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में होगी झमाझम बरसात !

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पिछले 5 दिनों से जारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश की अधिकतर हिस्सों में जलभराव और नदी नाले उफान पर होने की खबरें सामने आ रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह भर ऐसी ही बारिश जारी रहेगी. आज फिर प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलो में आज भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने आज प्रदेश की राजधानी भोपाल, गुना, राजगढ़, शिवपुरी, जबलपुर, रतलाम, निवाडी, छतरपुर, मंदसौर, श्योपुर कला, दतिया, मुरैना, रायसेन, भिण्ड, अशोक नगर, पन्ना, नीमच, सागर, टिकमगढ़, दमोह, ग्वालियर, विदिशा, अलीराजपुर, उमरिया, झाबुआ, बडवानी, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, रतलाम, नरसिंहपुर, आगर, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी औऱ कटनी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.  

आम आदमी पार्टी आज ग्वालियर-चंबल से करेगी MP में चुनावी अभियान का आगाज, केजरीवाल ये करेंगे अपील 

(The Meteorological Department today informed the state capital Bhopal, Guna, Rajgarh, Shivpuri, Jabalpur, Ratlam, Niwadi, Chhatarpur, Mandsaur, Sheopur Kala, Datia, Morena, Raisen, Bhind, Ashok Nagar, Panna, Neemuch, Sagar, Tikamgarh, Damoh, Gwalior. Heavy rain has been warned in Vidisha, Alirajpur, Umaria, Jhabua, Badwani, Ujjain, Rewa, Jabalpur, Ratlam, Narsinghpur, Agar, Shajapur, Balaghat, Seoni and Katni districts.)

भारी बारिश के कारण ट्रेनें प्रभावित
मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है. जो फिलहाल थमती हुई दिखाई नहीं दे रही है. मौसम विभाग की माने आने वाले दिनों बारिश और भी तेज हो सकती है. भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वहीं यातायात में भी बाधा पहुंच रही है. सड़क मार्ग के अलावा रेल मार्ग भी प्रभावित हो रहा है. कटनी-बीना रेल खंड पर ट्रैक की मिट्टी धंस जाने के कारण ट्रेनों निरस्त किया गया ताे वहीं कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

यहां है MP का मिनी गोवा, बारिश आते ही ‘अद्भुत नजारें’ देखने टूरिस्ट का लगता है जमावड़ा 

टापू पर फंसे बच्चे को तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाला
मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हो रही भीषण बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. फिलहाल बारिश का दौर थमता दिखाई नहीं दे रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक 12 वर्षीय बच्चा धसान नदी के टापू में फंस गया. देर रात परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी लगते ही बड़ागांव थाना पुलिस एसडीईआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची, नदी के दोनों छोर पर रस्सी बांधकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *