गोवा की तर्ज पर रीवा के Govindgarh talab मे मिलेगा क्रूज यात्रा का आनंद
———–
रीवा को महानगर का दर्जा दिया जा रहा है। लेकिन अब भी कुछ सुविधाओं का आनंद लेने लोगों को महानगरों की ओर रूख करना पड़ता है, इतना ही नहीं रीवा जिले की प्राकृतिक सुंदरता पर अब तक विचार नहीं किए गए, यदि इन स्थानों को सुरक्षित किया जाता तो लोग रीवा से महानगर की ओर नहीं बल्कि महानगरों और यहां तक की विदेशों से रीवा की प्राकृतिक सुंदरता देखने यहां पहुंचते। गोविंदगढ़ का रघुराज सागर तालाब अपने आप में कई विशेषताओं को समेटे हुए है। यह मध्यप्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा मानव निर्मित तालाब है। बावजूद इसके अब तक इस तालाब को संरक्षित करने व यहां सुविधाओं का विस्तार व यहां की सुंदरता को लोगों तक पहुंचाने का काम नहीं किया गया
।
अब जिला प्रशासन सहित नगर परिषद् गोविंदगढ़ ने इसका वीणा उठाया है। Govindgarh talab की प्राकृतिक सुंदरता को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि यह प्रयास और जिला प्रशासन व गोविंदगढ़ नगर परिषद् की योजना सफल हुई तो वह दिन दूर नहीं जब गोवा व मुम्बई की तर्ज पर यहां इस प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने लोग विदेशों से पहुंचेंगे। व्हाईट टाइगर सफारी से कुछ दूर पर ही यह तालाब है, यहां तक कि सैलानी विदेशों से पहुंचते है लेकिन असुविधाओं के चलते आगे नहीं बढ़ते। अब इन सैलानियों को यहां तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
Rewa की Avani Chaturvedi ने Japan में फाइटर प्लेन उड़ाकर रचा एक और इतिहास
क्रूज और वोटिंग का मिलेगा आनंद
आपको बता दें कि इसको लेकर नगर परिषद् तेजी से काम कर रहा है, वैसे तो यह तालाब पर तीन विभाग जिसमें फिसरीज, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग का मालिकाना हक है। लेकिन यह नगर परिषद् क्षेत्र में है इस लिए अब नगर परिषद् इस पर विकास कार्य की योजना बना रहा है। प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, यदि शासन से मदद मिलती है तो यहां क्रूज यात्रा, वोटिंग, वॉटर स्पोर्ट्स, ऐतिहासिक इमारतों को आकर्षक रूप, तालाब के बीच बने टापू गोपालबाग सहित अन्य को आकर्षक रूप देने के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। हाल ही में जिला कलेक्टर मनोज पुष्प सहित एसपी नवनीत भसीन ने इसका निरीक्षण भी किया। वहीं नगर परिषद् अध्यक्ष अभिषेक सिंह दद्दू व सीएमओ हेमंत त्रिपाठी लगातार निरीक्षण कर इसके विस्तार की योजना तैयार कर रहे हैं। योजना में तीनों विभाग को शामिल कर उनको भी मुनाफा देने की योजना बनाई जा रही है।
बड़े होटल बने तो रुकें सैलानी
BHOPAL NEWS : MP में 1 अप्रैल से देसी शराब 5 से 10 रु. और अंग्रेजी 50 से 100 रुपए तक होगी महंगी
बता दें कि फिलहाल गोविदंगढ़ क्षेत्र में लेक व्यू के अलावा कोई होटल नहीं है, यदि यहां तालाब के आस-पास फाइव स्टार होटल तैयार हो जाए तो यहां व्हाइट टाइगर सफारी आने वाले आगे बढ़कर रुकें और यहां की सुंदरता के बारे में जाने और घूमे। इससे बड़ा राजस्व प्राप्त हो सकता है। हैरानी इस बात की है कि यहां कई ऐसी इमारतें व ऐतिहासिक इमारतें हैं जिनके बारे में लोग अभी तक अच्छे से जानते तक नहीं क्योंकि इनको संरक्षित करने का प्रयास नहीं हुआ। सफाई के लिए 6 करोड़ शासन ने दिए लेकिन अभी तक खाते में राशि पहुंंची ही नहीं, अपने आय के हिसाब से लाखों रुपए नगर परिषद् ने साफ-सफाई व आकर्षक रूप देने में तालाब पर खर्च किए हैं। शासन से बजट मिले तो इस ऐतिहासिक तालाब को विश्व भर में मशहूर किया जा सकता है। जरूरत है तो शासन से मिलने वाली एक बड़ी राशि की।
तैयार होगी डाक्यूमेंट्री
REWA NEWS : हरदुआ-चाकघाट मार्ग में कल से शुरू हो जाएगी टोल वसूली
नगर परिषद् गोविंदगढ़ प्रशासन द्वारा Govindgarh talab व गोविंदगढ़ के प्राकृतिक सुंदरता की एक डाक्यूमेंट्री भी तैयार कराई जा रही है। इस तालाब का निर्माण लोगों ने स्वयं मिट्टी खोद कर किया था। गोविंदगढ़ के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की ब्रांडिंग के लिए जल्द ही डाक्यूमेंट्री जारी करने की भी तैयारी है। वर्तमान में इसी तालाब से नगर में पानी सप्लाई भी होती है। तालाब की खज्जी की सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य पहले होगा। शासन से राशि मिलते ही इस पर काम दिखने लगेगा। इसके बाद दूसरे चरण में अन्य संसाधनों को विकसित किया जाएगा।
पीपीपी मोड पर भी हो सकते हैं काम
बता दें कि यदि शासन इस पर राशि नहीं खर्च कर सकता तो परिषद पीपीपी मोड पर भी विचार कर सकती है। यदि ऐसा हो तो देश-विदेश की बड़ी कंपनियों को यहां लाकर अलग-अलग पार्ट में इसका विकास किया जा सकता है। जो योजना नगर परिषद् बना रहा है वह संभव भी हो सकती है और रीवा में इससे रोजगार भी बढ़ेगा, स्थानीय लोगों का व्यापार भी बढ़ेगा व शासन का राजस्व भी बढ़ेगा। जरूरत है तो बस इस पर विचार करने की। जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी इसके लिए तेजी से प्रयास कर रहे हैं, यदि उनकी मंशा अनुसार काम हुआ तो रीवा भी मुम्बई और गोवा की तर्ज पर जाना जाएगा। वहीं बताया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी इस तालाब के विकास कार्य की समीक्षा कर रहे हैं और बड़ी योजना उनके मन में तालाब को लेकर है तो एक बड़ी सौगात के रूप में कभी भी सामने आ सकती है।
MP NEWS : असंगठित श्रमिकों के लिए वरदान हैं ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन‘ (Prime Minister Shram Yogi Maandhan)योजना
वर्जन
रघुराज सागर तालाब सहित क्षेत्र के ऐतिहासिक इमारतों, पुराने मंदिरों व धार्मिक स्थलों के विकास की योजना तैयार की जा रही है, इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन से बजट की मांग की जा रही है। इसे वृहद रूप में विकसित किया जाएगा ताकि देश-विदेश से यहां पर्यटक आएं, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। डाक्यूमेंट्री भी तैयार की जा रही है, जिला प्रशासन सहित स्थानीय विधायक व शासन के सहयोग से यह काम होगा।
अभिषेक सिंह दद्दू, अध्यक्ष नगर परिषद् गोविंदगढ़
——–
Govindgarh talab की सफाई के लिए शासन से 6 करोड़ का बजट मिला है, इसके अलावा भी कई प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। विधायक, जिला कलेक्टर व एसपी ने भी निरीक्षण किया है। वह भी विकास के लिए प्रयासरत है। यहां कूज यात्रा सहित वॉटर स्पोर्ट्स, वोटिंग इत्यादि शुरु करने के प्रस्ताव तैयार हैं, निकाय ने 7-8 लाख रुपए लगाकर सफाई भी कराई है।
हेमंत त्रिपाठी, सीएमओ गोविंदगढ़