Screenshot_20221208-184958_Picsa

बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं उत्कृष्ट विद्यालय के बेलगाम छात्र

 

रेलवे कैंपस में उमड़ता है झुंड, चाकूबाजी बना फैशन

जिले की नामचीन स्कूलों में शुमार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का प्रबंधन तमाशबीन की भूमिका निभाने का आदी हो गया है। यही वजह है कि यहां पढ़ने वाला बेलगाम छात्रों का समूह आम जनता के लिए खतरे की वजह बन गया है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नंबर वन के ठीक सामने रेलवे कैंपस नजर आता है। यहां पर रेलकर्मियों के रहने के लिए आवास बने हुए हैं।




इसी रेलवे कालोनी के अंदर रेलवे का पार्क बना हुआ है। हरियाली से आच्छादित इसी पार्क में उत्कृष्ट विद्यालय के बेलगाम छात्रों का झुंड इन दिनों बड़ी वारदात करने के लिए मुस्तैद नजर आता है। यह छात्रों का समूह चाकूबाजी के खेल दिखाने में माहिर बताया जाता है। बुधवार की शाम चाकूबाजी की रिहर्सल रेलवे कालोनी कैंपस में सामने आई है।





गुरुवार को जब उत्कृष्ट विद्यालय का संचालन चल रहा था तब एक सैकड़ा से अधिक बेलगाम छात्रों का झुंड रेलवे कालोनी कैंपस में किसी का इंतजार कर रहा था। उत्कृष्ट विद्यालय का प्रबंधन कुंभकर्णी नींद से उठने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा लगता है कि जैसे नामचीन स्कूल में अब गुंडागर्दी करने की शिक्षा दीक्षा देने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन समय रहते उत्कृष्ट विद्यालय व्यंकट नंबर वन के बिगड़ते हालात पर गंभीरता से गौर करें, वरना बड़ी वारदात उनके होश उडा देगी?




आरपीएफ और जीआरपी नींद से जागो 

जिस तरह से उत्कृष्ट विद्यालय व्यंकट नंबर वन के बेलगाम छात्रों का समूह रेलवे कैंपस में मुस्तैद हो गया है, उससे स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों को बड़ी घटना का डर सताने लगा है। रेलवे पार्क में बेलगाम छात्रों का झुंड किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे, उससे पहले आरपीएफ और जीआरपी को नींद से जागना होगा।





लंबे समय से रेलवे कैंपस में बने पार्क में आवारा छात्रों का झुंड सक्रियता दिखा रहा है, उसके बाद भी अब तक रेलवे पुलिस और जीआरपी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। मजेदार बात यह है कि जिस पार्क में हलचल बनी रहती है, उसी रेलवे कालोनी में पुलिस वालों के आशियाने भी बने हुए हैं, इसके बाद भी जिम्मेदारों ने किसी तरह से ध्यान नहीं दिया है।




अब कलेक्टर से उम्मीद, शायद सुधर जाएं बद्तर हालात

जिला कलेक्ट्रेट और सिटी कोतवाली थाना के मध्य संचालित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय व्यंकट नंबर वन के प्रबंधन की कामचोरी के कारण बड़ी घटना का खतरा बढ़ता जा रहा है। स्कूलों के मामले में सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा की सक्रियता किसी से छिपी नहीं है।





प्राथमिक विद्यालय संचालन को लेकर ठंड के मौसम में चल रही मनमानी पर आधारित छोटी सी खबर सोशल मीडिया पर वायरल करने के कुछ समय बाद ही ठंड के मौसम को देखते हुए स्कूल संचालन को लेकर सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने एक आदेश जारी करते हुए समय सुबह 8.30 तय कर दिया। चूंकि उत्कृष्ट विद्यालय व्यंकट नंबर वन और जिला कलेक्ट्रेट का संचालन बेहद करीब होता है, ऐसे में आम जनमानस यह उम्मीद जता रहा है कि सतना कलेक्टर बेलगाम छात्रों के झुंड की समस्या पर गहन करते हुए संकट को दूर करने की व्यवस्था करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *