रीवा : रीवा सहर में इन दिनों ”NO थू थू” अभियान चलाया जा रहा है , जिसकी करता धर्ता निगमायुक्त संस्कृति जैन है | सफाई को लेकर संस्कृति जैन काफी उत्सुक है , जो रीवा को स्वच्छ बनाने के लिए कर्तव् निस्ट्या है |
निगमायुक्त संस्कृति जैन डोर टू डोर शहर की गलियों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर जगा रही अलख
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को ध्यान में रखते हुए आयुक्त संस्कृति जैन कंपोनेंट और संबंधित चिन्हित स्थानों की जांच स्वयं कर रही हैं, कोई कमी पाए जाने पर तुरंत उस कमी को दूर करने के निर्देश भी दे रही हैं|
रीवा (Rewa) का इतिहास जाने जिसका पूरे देश मे चर्चा होती है!
अब NO थू थू” अभियान चलाया जा रहा है
भ्रमण के दौरान आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न सार्वजनिक एवं व्यवसाय क्षेत्र तथा रहवासी क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है एवं शहर में स्वच्छता की वर्तमान स्थिति क्या है इसका अवलोकन कर स्थिति को और दुरुस्त और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर निगम रीवा की टीम द्वारा जोन क्रमांक 02 वार्ड 18, शिल्पी प्लाज़ा में “अब NO थू थू” अभियान चलाया गया दुकान के कोने को साफ रखें,थूकने वालों को टोकने का अभियान चल रहा है