Screenshot_20221121-184322_KineM

रीवा सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जुआँ के अड्डे पर दविश देकर मौके से 14 जुआड़ियों को किया गिरफ्तार, भारी संख्या में ताश पत्तों के साथ 9180/- रुपये नगदी बरामद

 

पुलिस अधीक्षक रीवा श्री नवनीत भसीन के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की 02 टीम के साथ मुख़बिर की सूचना पर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र नया तालाब में चल रही जुआँ के फड़ में दबिश देकर ताश पत्तो से रुपये पैसों की हारजीत की बाज़ी लगाकर अलग- अलग जगहों पर जुआँ खेल रहे 14 जुआड़ियों को मौके से किया गिरफ्तार।

आपको बता दे की थाना सिटी कोतवाली रीवा में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम  कर आरोपियों के कब्जे से तास के पत्ते व कुल 9180 रुपए नगदी रकम जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

Rewa News: युवक को निर्वस्त्र कर मारपीट, पीडि़त युवती से बहला-फुसलाकर कर रहा था ये काम

गिरफ्तार जुआड़ी के नाम 

  • शिवचरण बंसल पिता छोटेलाल बंसल निवासी सिनौरा
  • शिवेंद्र पटेल पिता मुन्नालाल पटेल निवासी गुढ़ चौराहा
  • धर्मेंद्र विश्वकर्मा पिता मोती लाल विश्वकर्मा निवासी पांडेय टोला
  • रवि स्वीपर पिता राजेंद्र स्वीपर निवासी गुढ़ चौराहा
  • दीपू सोनी पिता केदार प्रसाद सोनी निवासी नया तालाब रीवा
  • विजय बंसल पिता मुन्ना लाल बंसल निवासी गुढ़ चौराहा रीवा
  • मोनू यादव पिता शिवराज बंसल निवासी सिनौरा रीवा
  • प्रेम यादव पिता जगदीश यादव निवासी सोरौरा
  • अंकित गुप्ता पिता राजू गुप्ता निवासी उपराहटी
  • सुभम बक्सी पिता सुरेश बक्सी निवासी रानी तालाब
  • लवकुश उर्फ राहुल बंसल पिता बिरजू बंसल निवासी गुढ़ चौराहा
  • एकलाख खान पिता इस्तियाक खान निवासी बिछिया
  • रामनरेश पटेल पिता रामलाल पटेल निवासी सोनौरा
  • राजेंद्र प्रसाद मिश्रा पिता रामनिहोर मिश्रा निवासी पांडेय टोला

बरामद सम्पत्ति : नगदी 9180/-रुपये व ताश के 52 पत्ते

Rewa News : कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य राजमण‍ि पटेल का विवादित बयान

महत्वपूर्ण भूमिका :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, ASI नीरज सिंह प्रधान आरक्षक तुलसीदास साकेत एवं कोतवाली पुलिस टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *