विदिशा(vidisha) : मध्यप्रदेश के विदिशा जिला अंतर्गत झागर ग्राम में मन्दिर प्रवेश करने में जाति को लेकर विवाद हो गया.फरियादि द्वारा थाना कुरवाई में शिकायत की गई, जिसके तहरीर पर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
इंदौर (INDORE) नहीं अब भोपाल(BHOPAL) से संचालित होगी Vande Bharat ट्रेन
पुजारी ने मन्दिर में प्रवेश करने हेतु युवक को रोका
झागर गाँव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब कुछ जाति विशेष की मांग पर युवराज अहिरवार को मंदिर में प्रवेश के दौरान पुजारी द्वारा रोका गया युवराज अहिरवार के पिता का कहना है गाँव का सरपंच बोला की आज तक कोई चमार जाती मंदिर में प्रसाद नहीं चढ़ाया तुम कैसे चढ़ा दिया और मादरचोद गाली दी। वही सरपंच वर्षा राजपूत का कहना है की शाम के वक्त पंचायत लगाई गयी एवं मेरे साथ अभद्र व्यहार किया गया।
हालांकि अभी तक मामला साफ नहीं हो पाया है की वास्तव में क्या हुआ किस पक्ष ने गलती की। पुलिस का कहना है जाँच चल रही है, फरियादि की रिपोर्ट पर मामले को संज्ञान में लिया गया है जो भी दोषी पाया जायेगा उसको कानून सम्बत न्यायलय द्वारा दण्डित किया जायेगा।