नईगढ़ी का लायसेंसी शराब संचालक का जेल से बाहर आते ही शुरू हुआ आतंक! बीच रास्ते से अपहरण कर की मारपीट

 

मारपीट कर छीने रूपए शराब कारोबारियों को नईगढ़ी पुलिस का मिल रहा खुला संरक्षण!

 

राह चलते लोग नहीं है सुरक्षित !

नईगढ़ी शराब दुकान संचालक सत्येन्द्र साकेत उर्फ पिंटू साकेत,सोनू कबाड़ी उर्फ सोनू साकेत अपने अन्य सहयोगियों के साथ चंद्रमणि जायसवाल जो रीवा से अपने मामा के गांव गढ़वा जा रहें थे रात्रि लगभग 9 बजे सिगटी गांव के समीप बोलरो वाहन से सवार होकर आए और अगवा करके मारपीट की और लगभग 2 किलोमीटर दूर छोड़ कर चले गए

 

मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से मारपीट करते हुए 13 हजार रुपए भी छीन लेने का मामला सामने आया है,

 

 

बता दे की शराब दुकान के ओट में समूचे जिले में कोरेक्स की तस्करी करने वालो का आतंक से राह चलते लोग भी सुरक्षित नहीं है!

 

ज्ञात हो कि नईगढ़ी शराब दुकान के दोनों पार्टनर जिले के दुर्दांत और खुखांर अपराधी और जब ऐसे तस्करों को पुलिस का खुला संरक्षण मिल जाए तो आम जनता कहा सुरक्षित रह सकतीं हैं!

 

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के नशा मुक्त मुहिम अभियान लगातार चला रहे है लेकिन उसका जीता जागता उदाहरण कुछ और ही देखने को मिल रहा है

 

शराब दुकान की आड में गांजा ,कोरेक्स बेच रहे तस्कर की मिली भगत से पुलिस अधीक्षक का प्रयास लगातार असफल हो रहा है!

 

विचारणीय है कि जब चोर और पुलिस मिल जाएगी तो समाज कैसे सुरक्षित महसूस करेगा!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *