MP : धोती बांधकर क्रिकेट मैदान में उतरे अखाड़ों के साधु-संत, बल्ला थामकर लगाए चौके-छक्के
MP: Saints and saints came to the cricket field by tying dhoti, holding the bat and hitting fours and sixes
मध्य प्रदेश के छतरपुर में अनोखी स्पर्धा का आयोजन किया गया. यहां मंदिर-मठों व अखाड़ों के साधु संत क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के लगाते दिखाई दिए. धोती बांधे संतों ने इस दौरान फुर्ती के साथ दौड़कर रन भी लिए. इस अनोखे आयोजन को देख दर्शक भी शॉक्ड रह गए.
MP News:हितग्राहियों को अब मिलेगा उचित मूल्य दुकान से नि:शुल्क खाद्यान्न
मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया. यहां धोती बांधकर क्रिकेट मैदान में उतरे साधु-संतों ने जमकर चौके-छक्के लगाए. इस दौरान मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. दरअसल, छतरपुर में KGPL क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. यहां अखाड़ों के साधुओं व मंदिर-मठों के पुजारियों ने गेरुआ वस्त्र पहनकर मैच खेला. साधुओं ने बल्ला थामकर जमकर शॉट लगाए.
आयोजन समिति ने साधुओं के मैच की तस्वीरें ड्रोन कैमरा उड़ाकर खींची. मंदिर-मठों व अखाड़ों के संतों ने बताया कि जनता और नव युवकों को खेल के प्रति उत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया गया है.
साधु-संत निर्मोही अखाड़े के अजानुभुज सरकार के सान्निध्य में संकटमोचन सरकार व चौपरिया सरकार टीम के बीच मैच खेला गया. चौपरिया सरकार टीम ने मैच में जीत दर्ज कराई.
Rewa में धान खरीदी में गड़बड़ी करने पर दो व्यक्तियों पर एफआईआर
जब पूछा कि साधु संतों के हाथ में माला, वेद, शास्त्र रहते हैं, आज क्रिकेट मैदान में खेल और दौड़ पाना कितना संभव था, इसके जवाब में निर्मोही अखाड़े महंत राजीव लोचन दास व महंत रामेश्वर दास ने कहा कि हम सभी अखाड़ों के नागा साधु हैं. तलवार भाला इत्यादि चलाना जानते हैं. जैसे आपने कुंभ में देखा होगा कि साधु-संत हवा में कैसे तलवार घुमाते हैं, आज वैसे ही खेल के मैदान में क्रिकेट के बल्ले को घुमाया.
पहले मंदिरों में किया पूजा-पाठ, फिर बल्ला थामा और लगाए चौके-छक्के
दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बल्ले से छक्के भी मारे. साधुओं ने सुबह से मंदिरों में भगवान की पूजा पाठ करते हुए भगवान की सेवा के बाद खेल मैदान में बल्ला थामा. इस तरह का अनोखा क्रिकेट मैच देखकर दर्शक भी दंग रह गए. साधु-संतों के पैरों में चप्पल और शरीर पर तहमल और गले मे माला थी.