FB_IMG_1672489080068

सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल एनएबीएच प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला प्रथम हास्पिटल बना

उत्कृष्ट उपचार सुविधाओं के लिए सुपर स्पेशलिटी को मिला एनएबीएच प्रमाण पत्र

MP News:Super Specialty Hospital became the first hospital to get NABH certificate

विन्ध्य क्षेत्र में गंभीर और जटिल रोगों के उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल की स्थापना की गई है। इस हास्पिटल में वर्ष 2022 में एक लाख से अधिक रोगियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा दी गई। साथ ही कई गंभीर रोगियों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया। इस हास्पिटल के द्वारा आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को 20 करोड़ रुपए से अधिक के उपचार की सुविधा दी गई।

MP News : अब तक रीवा रेलवे के इतिहास में रीवा स्टेशन आखिरी स्टेशन रहा, लेकिन अब नही ये रही वजह

इस हास्पिटल को आज एनएबीएच प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल एनएबीएच प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला प्रदेश का प्रथम शासकीय हास्पिटल है। यह रीवा के लिए एक और गौरवमयी उपलब्धि है।

 

कलेक्टर मनोज पुष्प ने इस सफलता के लिए सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के डॉक्टरों तथा चिकित्सा कर्मियों को बधाई दी है। कलेक्टर ने कहा कि सितम्बर माह में एनएबीएच की टीम ने तीन दिनों तक सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल की उपचार सुविधाओं का मूल्यांकन किया। राष्ट्रीय मानकों ही नहीं विश्व स्तरीय उपचार मानकों पर यहाँ की चिकित्सा सुविधाएं परखी गईं।

MP News : BJP नेता ने नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ किया गलत काम, जानिए पूरा मामला

टीम ने यहाँ की कई उपचार सुविधाओं को विश्व स्तरीय मानते हुए एनएबीएच प्रमाण पत्र प्रदान किया है। इस अस्पताल में अधोसंरचना विकास के कार्य, मशीनों का संचालन और संधारण तथा उपचार सुविधाएं निर्धारित मानकों पर श्रेष्ठ पाई गई हैं। इस वर्ष हास्पिटल में हृदय रोग विभाग में कई जटिल ऑपरेशन किए गए। लीडलेस पीस मेकर इम्पलांट तथा ब्रेंकियल एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की गई।

प्रदेश में यह सफलताएं प्राप्त करने वाला सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल प्रदेश का प्रथम शासकीय हास्पिटल बना। इसके न्यूरो सर्जरी विभाग में पीएलईडी जैसे नवीनतम उपकरण का उपयोग करके रोगियों को आधुनिकतम उपचार सुविधाएं दी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *