32000 रुपए कम हो गए सरिये के दाम, सीमेंट के दाम भी गिरे, अब सस्ता हो गया घर बनाना

 

32000 – The prices of bars have decreased by Rs.

 

भोपाल. मकान बनाने में सबसे अधिक अगर किसी चीज की आवश्यकता होती है, तो वह है सीमेंट और सरिया, अगर इन दोनों सामग्रियों के दाम अधिक हो जाएं, तो निश्चित ही घर बनाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा, ऐसा ही पिछले कुछ दिनों से हो रहा है, सरिये व सीमेंट के दाम आसमान छूने के कारण लोगों को घर बनाना किसी चुनौती से कम नहीं लग रहा था, लेकिन अब अचानक सरिये के दाम में करीब 32 हजार रुपए टन की गिरावट आ गई है, जिसका सीधा लाभ अब उपभोक्ताओं को मिलेगा, वहीं सीमेंट भी पहले की अपेक्षा सामान्य दरों पर मिलने लगी है।

Bhopal. If anything is needed the most in building a house, it is cement and rebar, if the prices of these two materials are high, then surely building a house will not be less than a challenge, this is happening for the last few days. Yes, due to the skyrocketing prices of bars and cement, people were finding it less of a challenge to build houses, but now suddenly the price of bars has come down by about Rs 32,000 a ton, which will now directly benefit the consumers. At the same time, cement has also started getting at normal rates than before.

MP News मुस्लिम सरपंच बनने पर गूंजे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे:सरपंच के समर्थकों ने कहा- पाकिस्तान जीत गया; VIDEO आने पर बवाल

आपको बतादें, सरिये के दाम प्रदेश में 82 हजार रुपए टन यानी करीब 10 क्विंटल सरिया, इसके दाम 8 हजार 200 रुपए क्विंटल तक हो जाने के कारण लोगों को सरिया और सीमेंट खरीदना मुश्किल हो रहा था, कई लोगों ने तो अपने घरों के निर्माण कार्य भी रोक दिए थे, क्योंकि इतना महंगा सरिया कौन मकान में लगवा सकता है। जिसके दाम वर्तमान में 45 से 50 हजार रुपए टन हो गए हैं, यानी सरिये पर सीधा 32 हजार रुपए का फर्क आया है। इससे निश्चित ही घर बनाने वाले लोगों को काफी राहत महसूस होगी। इस साल फरवरी में सरिये के दाम 82 हजार रुपए टन पहुंच गए थे। जो वर्तमान में गिरकर 45000 से 50000 रुपए प्रति टन रह गया है, इस मान से करीब 28 हजार रुपए टन की गिरावट सरिये में आई है।

इंदौर में लगे लापता MPPSC! के बैनर पोस्टर , जानिए क्या हैं पूरा मामला आखिर क्यों लगे लापता के पोस्टर

 

फरवरी – 82,000 मार्च – 83,000 अप्रैल -78,000 मई – 71,000 मई – 63,000 जून -50,000 जून – 45 – 50,000

सतना शहर में लगे कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट के खिलाफ लिखे पोस्टर, कहा- जातिवादी विधायक वापस जाओ

 

20 से 60 रुपए कम हो गई सीमेंट प्रदेश में सीमेंट के दामों में भी जमकर गिरावट नजर आ रही है, पिछले चंद दिनों में ही सीमेंट के दामों में 20 से 60 रुपए प्रति बोरी के मान से गिरावट आई है। पहले जो सीमेंट 400 रुपए प्रति बोरी पहुंच गई थी, वहीं सीमेंट अब 380 रुपए प्रति बोरी मिलने लगी है, ऐसे में सीमेंट और सरिये के दामों में आई गिरावट का लाभ मिलने से लोगों को काफी राहत मिली है।

 

2022 का ‘वीरू’, प्रेमिका के लिए ‘शोले’ फिल्म की तरह पानी की टंकी पर चढ़ा

अगर आप भी घर बनवाने जा रहे हैं, तो यह मौका सबसे सही है। क्योंकि इस समय सरिया और सीमेंट के दाम सामान्य हो गए हैं, वहीं बारिश होने के कारण आपको पानी की दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा, इसलिए आप घर बनवाने में देरी नहीं करें, साथ ही समय रहते सीमेंट और सरिया खरीद लें, ताकि आपको सही दाम पर सरिया और सीमेंट मिल जाए।

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, वेतन में 3400 तक की वृद्धि तय! जानिए कब मिल सकता है लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *