पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर के भाई ने मांगे 2-2 लाख, जानिए मंत्री ने क्या दी सफाई

शिवपुरी. मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री के भाई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. लोगों ने आरोप लगाया है कि मंत्री के भाई 2—2 लाख रुपए मांग रहे हैं. पोहरी के विधायक व राज्य के पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के भाई मस्तराम धाकड़ पर ये आरोप लगाए गए हैं। इधर इस संबंध में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा की सफाई भी सामने आई है. उनका कहना है कि आरोपों के संबंध में वे भाई से बात करेंगे.




MP NEWS : निजी एजेंसी के जरिए होगी सरकारी भर्ती, विधानसभा इंटरव्यू कराएगी

पोहरी के विधायक व राज्य के पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के भाई मस्तराम धाकड़ उपसिल पंचायत के सचिव भी हैं. उपसिल पंचायत के सचिव के रूप में काम कर रहे मस्तराम धाकड़ पर पंचायत क्षेत्र के गरीबों ने ही ये आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मंत्री का भाई यानि उपसिल पंचायत के सचिव मस्तराम धाकड़ मेन रोड वाली जगह से हमें हटाकर दूसरे लोगों को जमीन देने की तैयारी कर रहा है। साथ ही वो दो-दो लाख रुपए की मांग कर रहा है। न देने पर बुलडोजर चलाने की धमकी दे रहा है।





MP News:हनीट्रेप में फंसे मंत्री राजवर्धन सिंह, लड़की बोली वह रेपिस्ट है!

दरअसल, उपसिल पंचायत का मजरा मचाखुर्द है। यहां मॉडल स्कूल के सामने आबादी की 29 बीघा शासकीय भूमि है। यहां बरसों से बंजारा समाज के अलावा अन्य लोग निवास कर रहे हैं। सचिव मस्तराम का कहना है, वह आबादी की जमीन है, जिस पर बोर्ड लगवाए हैं। कुछ लोग खेती कर रहे हैं।





दो लाख रुपए मांगने का आरोप पूरी तरह से गलत है। इस मामले में मंत्री सुरेश राठखेड़ा का कहना है कि सचिव मेरा भाई है। यदि उसने नोटिस दिए हैं, तो उससे बात करूंगा। जमीन पर काबिज लोग, दूसरों को जमीन न बेचें, यह उन्हें भी ध्यान रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *