इंदौर में पुलिस कस्टडी में लुटेरे की मौत

तीन पुलिस अफसरों सहित 5 सस्पेंड; SP बोले- न्यायिक जांच कराएंगे




इंदौर. इंदौर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की गिरफ्त में एक बदमाश की मौत हो जाने से थाने के पूरे स्टॉफ को चेंज कर दिया है, बताया जा रहा है कि ये बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देता था, जिसकी मौत पुलिस की कस्टडी में होने से बवाल मच गया, जहां पुलिस उसकी मौत का कारण अचानक तबियत बिगडऩा बता रही है, वहीं दूसरी और परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मारपीट करने के कारण मौत हुई है, ऐसे में सब इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक सभी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं मामले में जांच जारी होने के साथ ही भारी पुलिस फोर्स थाने पर तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बने।




ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मानपुर पुलिस ने एक बदमाश अर्जुन सिंगारे(१९) निवासी गिट्टीफोड़ा को लूट के मामले में पकड़ा था, जिसकी मौत पुलिस की कस्टडी में होने से हंगामा मच गया, परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मारपीट कर उसे मार दिया गया है, वहीं पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान उसकी




अचानक तबियत बिगड़ गई थी, ऐसे में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले को गर्माता देख थाने पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है, वहीं बदमाश की बहनें अपने भाई की मौत पर रोती हुई पुलिस पर मारपीट कर मारने का आरोप लगाती नजर आई, बताया जा रहा है कि बदमाश पर कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं, उसके पास से लाखों रुपए की बाईकें भी जब्त की गई है, पुलिस ने बदमाश अर्जुन के साथ अन्य को भी गिरफ्तार किया था, पुलिस ने हालही गुरुवार को अर्जुन को लूट की योजना बनाते हुए पकड़ा था, लेकिन वह मौका देखकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस फिर से शुक्रवाद रात घर से गिरफ्तार कर लाई थी। इसके बाद पुलिस कस्टडी में अर्जुन की मौत हो गई।




इंदौर में पुलिस कस्टडी में एक बदमाश की मौत का मामला सामने आया। बदमाश पर मानपुर, धामनोद सहित कई जगह केस दर्ज थे। मौत के बाद एसपी ने न्यायिक जांच की सिफारिश कर दी है। मानपुर थाने में पदस्थ एक एसआई, दो एएसआई और दो आरक्षकों को निलंबित कर पुलिस लाइन ग्रामीण में अटैच कर दिया है।





मानपुर पुलिस ने लूट की साजिश के मामले में गिट्‌टीफोड़ा के रहने वाले बदमाश अर्जुन सिंगारे (19) को पकड़ा था। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। उसे लेकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। हालांकि, मामले में पुलिस पर मारपीट के आरोप भी लग रहे हैं।




नेशनल हाईवे जाम करने की कोशिश

परिजनों ने मानपुर थाने के सामने ही मुंबई आगरा नेशनल हाईवे जाम करने की कोशिश की। यहां परिजनों के साथ जयस संगठन के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। परिजनों का कहना है कि हमें मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। चक्काजाम के दौरान नेशनल हाईवे पर गाड़ियां भी डायवर्ट की गई है




थाने पर भारी फोर्स तैनात

पुलिस कस्टडी में अर्जुन की मौत के बाद परिवार के लोग थाने पहुंच गए हैं और पुलिस पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं। जिससे उसकी मौत हो गई। अर्जुन की बहनें थाना परिसर में फूट-फूटकर रो रही हैं। ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे ने बताया मामले में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। इनमें एसआई कमल उईके, एएसआई दिनेश वर्मा, एएसआई निर्भय सिंह सहित दो आरक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। प्रथम दृष्टि में इन्हें दोषी पाया गया है। इस मामले की ज्यूडिशियल जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।




कई गंभीर अपराधों में लिप्त था अर्जुन

मानपुर पुलिस ने लूट की साजिश में अर्जुन के साथ अन्य युवकों को भी पकड़ा था। पुलिस हथियार जब्त करने के लिए उसे लेकर गए थे। इस दौरान अर्जुन के पास से 8 लाख रुपए की बाइक जब्त हुई थी, जो चोरी की बताई जा रही है। अर्जुन गंभीर अपराधों में लिप्त था और कई बड़ी वारदात कर चुका था।




गुरुवार को ही पुलिस ने अर्जुन और उसके साथियों को लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया था, पर वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस टीम ने उसे शुक्रवार रात को घर से गिरफ्तार किया। उस वक्त भी पुलिस वालों के साथ परिवार वालों ने हाथापाई की थी। सूत्रों की माने तो अर्जुन की हालत काफी गंभीर थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *