unnamed

जनसुनवाई में युवक ने पिया जहर और चिल्लाने लगा ”मैं मर रहा हूं’

MP NEWS : इंदौर में हर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में एक युवक ने जहर पी लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। वह कह रहा था, ‘मुझे बचा लो, मैंने जहर पी लिया है। मैं मर सकता हूं’। उसकी आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड उसकी तरफ दौड़े और एंबुलैंस में एमवाय अस्पताल ले गए। कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में पाटनीपुरा का रहने वाला नितिन नामक युवक आया था। वह बाहर बरामदे में खड़ा था और अचानक बोतल निकाली और उसमें भरे तरल पदार्थ को पीने लगा। इसके बाद वह चिल्ला कर बोला कि मैंने जहर पी लिया और मैं मर सकता हूं। मुझे बचा लो।

MP Politics: क्या सिंधिया इन विधानसभा टिकट के लिए बीजेपी से भी टकरा जाएंगे?




युवक क्या शिकायत लेकर आया था, यह भी अफसरों को नहीं मालूम, क्योंकि शिकायत बताने से पहले ही उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। सुरक्षाकर्मी उसे उठाकर नीचे लाए और एक एंबुलैंस में एमवाय अस्पताल ले गए। एंबुलैंस में वह बेहोश हो गया। बोतल में बचा जहरीला पदार्थ कर्मचारी जांच के लिए ले गए अस्पताल ले गए।

तंबाकू और गोलियां मिलाई थी पानी में:
वह घर से जो बोतल लेकर आया था, उसमें पानी में तंबाकू मिलाकर लाया था और कुछ गोलियां भी उसने खाई थी। एमवाय अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया है। उसकी हालत स्थिर है। अफसरों ने उसके परिजनों को भी सूचना दी है। अफसरों का कहना है कि युवक पहली बार ही जनसुनवाई में नजर आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *