सरकार ने जूनियर डॉक्टरों के मासिक स्टाइपेंड में किया इजाफा,

MP News: सरकार ने जूनियर डॉक्टरों के मासिक स्टाइपेंड में किया इजाफा, प्रदेशभर में हो रहे थे प्रदर्शन

प्रदेश की मोहन सारकर ने जूनियर डॉक्टरों के मासिक स्टायपेंड में वृद्धि की है। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किएगए। यह वृद्धि 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी।

राज्य सरकार ने प्रदेश के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के जूनियर डॉक्टरों के मासिक स्टाइपेंड में वृद्धि कर दी है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिए। जूनियर डॉक्टरों के मासिक स्टाइपेंड में वृद्धि एक अप्रैल 2024 से लागू होगी। जूडा लंबे समय से स्टायपेंड में बढ़ोतरी की मांग कर रहा था।

शासन की तरफ से स्टाइपेंड में की गई बढ़ोतरी के आदेश के अनुसार डिप्लोमा/पी.जी. प्रथम वर्ष को पहले 72,633 रुपये स्टाइपेंड मिलता था, जो अब बढ़कर 75,444 रुपये किया गया है।

वहीं, डिप्लोमा/पी.जी. द्वितीय वर्ष का स्टाइपेंड 74,867 बढ़ाकर 77,764, पी.जी. तृतीय वर्ष का 77,102 से बढ़ाकर 80,086, इंटर्न का 13,409 रुपये से बढ़ाकर 13,928,

सुपर स्पेशिलिटी प्रथम वर्ष का 77,102 से बढ़ाकर 80,086, सुपर स्पेशिलिटी द्वितीय वर्ष का 77,102 से बढ़ाकर 80,086, सुपर स्पेशिलिटी तृतीय वर्ष का 77,102 से बढ़ाकर 80,086, सीनियर रेसीडेंट का 84,924 से 88,210 और जूनियर रेसीडेंट का 59,223 रुपये से बढ़ाकर स्टाइपेंड 61,515 रुपये किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *