MP NEWS :कार में युवती से रेप करने के मामले में पूर्व बीजेपी नेता बरी, जानें पूरा मामला
भोपाल. जबलपुर के पूर्व बीजेपी नेता(BJP leader Shashikant Soni) को रेप के मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है। पूर्व बीजेपी नेता शशिकांत सोनी (BJP leader Shashikant Soni)ने कोर्ट के द्वारा बरी किए जाने के बाद जबलपुर की पूर्व नगर निगम कमिश्नर रहीं एक महिला अधिकारी पर युवती को पैसे देकर फंसाने का आरोप लगाया है। बता दें कि रेप का आरोप लगने के बाद शशिकांत सोनी (BJP leader Shashikant Soni)को बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। सोनी ने बरी होने के बाद आरोप लगाने वाली युवती व एक प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है।
Rewa News:रिश्वत कांड में सूबेदार सहित आरक्षक निलंबित
युवती ने कार में रेप करने का लगाया था आरोप बता दें कि शशिकांत सोनी (BJP leader Shashikant Soni)के खिलाफ जबलपुर की ही रहने वाली एक युवती ने भोपाल में कार में रेप करने की शिकायत की थी। युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि वो प्राइवेट जॉब करती है और जब नौकरी की तलाश में जबलपुर नगर निगम गई थी तब पहली बार उसकी मुलाकात शशिकांत सोनी से हुई थी।
तब शशिकांत सोनी(BJP leader Shashikant Soni) ने खुद की पहचान मंत्रियों से होने की बात कहते हुए पैसे देकर उसकी नौकरी लगवाने की बात कही थी। कुछ दिनों बाद पैसों की व्यवस्था होने पर शशिकांत सोनी उसे कार से भोपाल लेकर आया था और कई घंटे तक इधर से उधर घुमाने के बाद रात में एक जगह ले जाकर कार में उसके साथ रेप किया था। युवती ने ये भी बताया था कि रेप करने के बाद आरोपी ने उसे जबलपुर में लाकर छोड़ दिया था।
REWA NEWS : आंधी और बारिश से फसलें नष्ट, नहीं मिली आर्थिक सहायता
नगर निगम की पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर पर लगाए गंभीर आरोप वहीं अब रेप के मामले में बरी होने के बाद शशिकांत सोनी (BJP leader Shashikant Soni)ने जबलपुर नगर निगम की पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर रहीं अंजू सिंह ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शशिकांत सोनी (BJP leader Shashikant Soni)का आरोप है कि उसने अंजू ठाकुर का ट्रांसफर कराया था इसलिए असिस्टेंट कमिश्नर के इशारे पर ही युवती ने पैसे लेकर उसे झूठे रेप केस में फंसाया था। बरी होने के बाद शशिकांत सोनी(BJP leader Shashikant Soni) ने युवती समेत एक प्रशासनिक अधिकारी और कुछ लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है।