Breaking News

MP News: छिंदवाड़ा में केंद्र अध्यक्ष को धमकाते नजर आए BJP नेता, परीक्षा में नकल कराने का बनाया दबाव

12वीं की परीक्षा के दौरान नकल का दबाव बनाने और केंद्राध्यक्ष को धमकाने के मामले में भाजपा नेता पर केस दर्ज किया है। मामले की शिकायत शिक्षा सचिव तक की गई है। भाजपा नेता ने मामले को झूठा बताया है

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के चंद नगर में भाजपा नेता पर परीक्षा केंद्र पर केंद्राध्यक्ष को धमकाने का मामला सामने आया है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान नकल कराने का दबाव भी बनाया। मामले में पुलिस ने भाजपा नेता पर प्रकरम दर्ज कर लिया है। वहीं भाजपा नेता ने मामले को झूठा बताया है।

MP में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 3 हज़ार 323 पदों होगी भर्ती ,जल्दी देखे

बता दें कि पूरा मामला 16 फरवरी का है। चंद नगर के शासकीय स्कूल में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा चल रही थी। इसमें बायोलॉजी का पेपर था। केंद्र अध्यक्ष संजय नागल ने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के भाजपा नेता रामकुमार दीक्षित उनके स्कूल आए और उन्होंने नकल कराए जाने को लेकर दबाव बनाते हुए कहा कि यदि तुमने स्कूल में नकल नहीं करवाए तो तुम्हारी चटनी बांट दूंगा। वहीं उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।

Shahdol News : गोली लगने से घायल व्यक्ति से मिले मंत्री  दिलीप जायसवाल

इसके बाद मामले में  केन्द्राध्यक्ष की शिकायत पर आरोपी रामकुमार दीक्षित पर भादवि की धारा 452, 353, 506, मप्र मान्यता प्राप्त परिक्षाएं अधिनियम 1937 के तहत 3ई/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। केन्द्राध्यक्ष ने इसकी शिकायत सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव को भी की है।

Rewa : सहायक कलेक्टर सोनाली देव IAS एकेडमी के प्रोजेक्ट वर्क के लिए चयनित

भाजपा नेता ने आरोप को बताया निराधार
भाजपा नेता रामकुमार दीक्षित ने मामले को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि भी स्कूल जरूर गए थे लेकिन उन्होंने स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने की बात कही थी जिसको बाद बढ़ा चढ़ाकर केंद्र अध्यक्ष के द्वारा फर्जी शिकायत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *