Screenshot_20221221-121010_Faceb

8 दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, जारी हो गए आदेश

 

भोपाल. क्रिसमस और सर्द मौसम के कारण बच्चों और टीचरों को राहत देने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित हो गई है, ये छुट्टी आठ दिनों की रहेगी, जिसमें बच्चे और शिक्षक अपने घरवालों के साथ छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं, ऐसे में आप चाहे तो इन दिनों में कहीं घूमने फिरने का प्लान बनाकर छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकते हैं।



Rewa News:शौच क्रिया के बाद नहर में झुका, मिली लाश

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों से लेकर शिक्षकों तक की छुट्टियां घोषित कर दी गई है, ये छुट्टियां 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक रहेगी। चूंकि 1 जनवरी को रविवार है, इस कारण ये छुट्टियां ८ दिन की हो गई है।



Rewa News:खून से लाल हुई रीवा की सड़क

पहले कन्फर्म करें फिर जाएं घूमने आठ दिनों की इस छुट्टी का आनंद लेने के लिए अगर आप कहीं जा रहे हैं, तो इस बात का जरूर ध्यान दें कि जहां आप जा रहे हैं, वहां होटल, लॉज फुल तो नहीं है, जिस पर्यटन स्थल पर आप जा रहे हैं, वहां घूमने फिरने पर किसी प्रकार का प्रतिबंध या कुछ नियम तो लागू नहीं कर दिए गए हैं, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।




Rewa News: स्कूल वाहन और पिकअप भिड़ी, एक बच्ची की मौत तीन घायल ,दर्जनों को आई चोटे




एमपी में महाकाल लोक जा रहे श्रद्धालु मध्यप्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बना महाकाल लोक श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना है, यहां श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही महाकाल लोक का भी भ्रमण करते हैं, यही कारण है कि यहां हर दिन डेढ़ से दो लाख लोग पहुंच रहे हैं, चूंकि २५ दिसंबर से छुट्टियां लग जाएंगी, इस कारण यहां और भी अधिक भीड़ होने की संभावना है, ऐसे में आप जहां भी जाएं, पहले पता कर लें, ताकि आपको जाने के बाद किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।




31 दिसंबर और 1 जनवरी को रखें ध्यान 31 दिसंबर को साल का अंत और 1 जनवरी को साल की शुरुआत के कारण लोग पार्टियां मनाने जाएंगे, ऐसे में सभी जगह होटल और रेस्टारेंट फुल रहेंगे, ऐसे में आप भी पार्टी मानने के लिए जानेवाले हैं, तो ऐसी जगह जाएं, जहां आपको परेशान नहीं होना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *