दीपावली पर बरसेगा महालक्ष्मी मंदिर में धन, फर्श से लेकर छत तक होगा धन ही धन

रतलाम. माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना और आराधना के दिन दीपावली पर हर साल की तरह इस साल भी जमकर धन बरसेगा, यही कारण है कि माता के दरबार में दर्शन करने के लिए दीपावली के दिन देशभर से लोग पहुंचते हैं, अच्छी बात यह है कि माता के मंदिर में फर्श से लेकर छत तक धन ही धन नजर आता है, यहां माता के श्रंगार से लेकर साज सज्जा तक सब कुछ सोने-चांदी, माणक मोती और रुपयों पैसों से होता है, यह एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां पूरा मंदिर धन से सजा होता है।




दीपावली के दिन धन से सजने वाला ये मंदिर मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में स्थित है, यह मंदिर शहर का माणक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर है, मंदिर को सजाने के लिए लोग अपना रुपया पैसा, जेवर आदि छोड़ जाते हैं, जिसे बाद में लेकर जाते हैं, धन मंदिर में देकर जाने का सिलसिला पुष्य नक्षत्र के दिन से शुरू हो जाता है, ये कार्य प्रशासन की देखरेख में होता है। ये कार्य शुरू हो गया है।





नए नोट की गड्डियां होती है जमा मंदिर को सजाने के लिए लोग अपने घरों से नए नए नोट की गड्डियां लेकर आते हैं, वे यहां जमा कर जाते हैं, मान्यता है कि यहां अपना धन रखने से धन में वृद्धि होती है, मंदिर को धनतेरस के दिन पूरा नोटों से सजा दिया जाता है, नए नोटों से ही साज सज्जा के लिए हार माला और दरवाजे सबकुछ सजाया जाता है, ये सजावट धनतेरस से शुरू होकर दीपावली तक चलती है, दीपावली के दिन जब आप दर्शन करने पहुंचेंगे, तो आपको पूरा मंदिर ही धन से सजा हुआ नजर आएगा।




दीपावली बाद लौटा देते हैं रुपया पैसा और धन दौलत दीपावली के बाद फिर से मंदिर में सजाए गए रुपयों पैसों को लौटाने का काम शुरू हो जाता है, मंदिर की सजावट में लगा रुपया पैसा लोग अपने घर ले जाते हैं, कोई उसे अपनी तिजोरी में रखता है, तो कोई उसे बरकत के लिए रखता है, लोगों का मानना है कि इस धन से घर में हमेशा धन की बढ़ोतरी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *