भोपाल में 3 घंटे रहेंगे मोदी, वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
भोपाल| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को प्रस्तावित दौरान के दौरान शहर में करीब 3 घंटे रहेंगे। इस दौरान रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और लाल परेड मैदान में उनके दो अलग-अलग कार्यक्रम हैं। राजा एयरपोर्ट तक वे विशेष विमान से आएंगे। वहां से बीयू तक वे हेलीकाप्टर से जाएंगे।
उनके लिए बीयू और लाल परेड मैदान में 3-3 कुल 6 हेलीपेड बनाए गए हैं। रानी कमलापति और फिर लाल परेड मैदान के बीच करीब 9 किलोमीटर की दूरी रोड के रास्ते कार से तय करेंगे। पीएम की सुरक्षा में करीब साढ़े 5 हजार जवानों को तैनात किया जाएगा। मोदी 27 जून की सुबह करीब 10 बजे विशेष विमान से राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
MP News:कमलनाथ ने किया ओबीसी को आरक्षण देने का ऐलान
यहां से हेलीकाप्टर से सवा 10 बजे बीयू पहुंचेंगे। वहां से रोड के रास्ते कार से 10.30 बजे तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आएंगे। आधे घंटे के यहां के कार्यक्रम में मोदी भोपाल से जबलपुर और इंदौर को शुरू हो रहीं दो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम के बाद मोदी रोड के रास्ते ही लाल परेड मैदान के मोती लाल नेहरू स्टेडियम तक जाएंगे। यहां पर बूथ कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।