कोर्ट परिसर के बाहर से मीडिया कर्मी की गाड़ी चोरी हुई
रीवा सिविल कोर्ट के बाहर रवि सिंह उर्फ मोनू सिंह मीडिया प्रभारी ग्राम पोस्ट कचूर थाना चोरहटा चौकी नौवास्ता का निवासी हैं।
दिनाक 15/12/2022 को जब कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी 2:20 मिनट में खड़ी करके अंदर गया उसके बाद जैसे ही वह बाहर 2:35 आया तब स्थान पर गाड़ी खड़ी नही मिली, उन्होंने आसपास ढूंढा और लोगों से पूछा भी उसके बाद ही गाड़ी कहीं नहीं दिखी आनन-फानन में रवि सिंह एसपी ऑफिस पहुंचे वहां से उन्होंने कहा कि यहां से कुछ नहीं हो सकता आप सिविल लाइन चले जाएं सिविल लाइन जाने के बाद रवि सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई और कंट्रोल रूम से गाड़ी चोरी के संबंध में अनाउंस किया गया इसके बाद वहां से कोर्ट परिसर पुन भेज दिया गया
जहां सिविल लाइन थाना की चंचल सिंह बघेल ड्यूटी पदस्थ हैं उनसे निवेदन किया गया कि आप यहां की आस पास की कोर्ट परिसर की सीसीटीवी जांच करवा दीजिए तो उन्होंने कब बताया कि कुछ समय पहले बस स्टैंड में एक ट्रक ने टक्कर मारने से सीसीटीवी का मुख्य बॉक्स टूट गया जिससे सीसीटीवी की जांच नहीं हो पाई अतः रवि सिंह पुनःसिविल लाइन गए और अपना आवेदन दे करके घर चले गए
रवि सिंह के गाड़ी का नंबर एमपी 17 एमडी 3339 था रवि सिंह दैनिक नर्मदा मिलन में रिपोर्टर पद पर कार्य कर रहे हैं जब रिपोर्टर के साथ यह हाल है तो आम जनता के साथ क्या होता है पता नहीं कोड परिषद से गाड़ी चोरी हो जाना बहुत ही शर्म की बात है आसपास के लोगों ने बताया कि यहां हर रोज किसी न किसी की गाड़ी चोरी हो ही जाती है इस तरह तो मीडिया कर्मी कैसे काम कर सकते हैं?