_1663736239 (1)

रीवा में MBBS स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जिम में वर्कआउट करते समय रुकी धड़कन!मुरैना का रहने वाला है छात्र

रीवा श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मध्य प्रदेश जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हद्रेश दीक्षित ने बताया कि मेडिकल छात्र मंगलवार की रात जिम में वर्कआउट कर रहा था। उसी समय उसकी धड़कन रुक गई है। मृतक छात्र मुरैना जिले का रहने वाला है।




अमहिया पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना भेजवा दी गई है। मेडिकल प्रबंधन ने कहा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद असली वजह सामने आएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर घटना के बाद जिम संचालक फिटनेस सेंटर बंद कर फरार हो गया है। मेडिकल छात्रों ने आरोपी जिम संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।




ऐसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात 8 से 9 बजे के बीच रीवा मेडिकल कॉलेज का छात्र ओम गोयल थे कर्वे 2.0 जिम में वर्कआउट कर रहा था। इसी बीच सीने में दर्द उठा। घटना देख फिटनेस सेंटर के अन्य साथी संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया है। आशंका है कि मेडिकल छात्र को दिल का दौरा पड़ा होगा। फिलहाल मेडिकल प्रबंधन को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।




2020 बैच का छात्र

साथियों ने बताया कि ओम गोयल मुरैना जिले का रहने वाला है। वह एमबीबीएस 2020 बैच का है। ओम अपनी फिटनेस पर ध्यान देता था। ऐेसे में फिटनेस करते करते ही उसकी मौत हो गई है। हालांकि घटना के बाद से जिम ट्रेनर फरार है। जूनियर डॉक्टरों ने फोन लगाया है तो जिम संचालक फोन नहीं रिसीव कर रहा है। ऐसे में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने जिम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *