गांजा के अवैध बिक्री करते दो महिला गिरफ्तार
मऊगंज : पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेंद्र जैन द्वारा जिलेभर में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में मऊगंज पुलिस ने दविस देकर प्रतिबंधित गांजा बिक्री करने के फिराक में दो महिलाओं को हिरासत में लेकर उनसे अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ किया गया है
मऊगंज की चर्चित जगह चाक मोड़ स्थित जलेबिया के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश देकर गांजा के साथ दो महिला को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित गांजा जप्त किया है जिसकी बजारू कीमत 28 हजार रुपए आकी गई है पकड़ी गई दोनों महिलाओं से पुलिस अब अन्य तस्करों का पता लगाने में जुटी है
माना जा रहा है कि एक के बाद एक चैन जोड़कर पुलिस अब मुख्य तस्करों तक पहुंच सकती है नगर के चाक मोड़ स्थित खुले आसमान के नीचे वर्षों से नशे का कारोबार संचालित करने वाली जलेबिया पहली बार पुलिस के हाथ लगी है दरअसल जलेबिया के ठिकानों पर पहले भी पुलिस ने दविश दी थी
लेकिन पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिल पाई थी आख़िरकार थाना प्रभारी अनिल काकडे़ ने दविस देकर जलेबिया केवट प्रेमवती केवट को पकड़ने में सफल रही एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया