Mauganj

भ्रष्ट वसूलीवाज चौकी प्रभारी से नहीं छूट रहा पुलिस अधीक्षक का मोह !

स्थानांतरण के वावजूद भी नहीं किया गया रिलीव!

विधानसभा में उठे सवाल फिर भी नहीं छूट रहा आरती प्रेम !

सूत्रों के हवाले से खबर गौ-तस्करी से भरी एक गाड़ी पर 50 हजार रुपए की हो रही अनैतिक और अवैध कमाई!

आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है?

खटखरी चौकी प्रभारी आरती वर्मा जिनके ऊपर महादेवन मंदिर देवरा में विधायक के गिरफ्तारी के बाद हिंदू समाज के लोगों को घर से उठा उठाकर पीटा गया जिसकी शिकायत प्रताड़ित लोगों के द्वारा पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में विधायक से की गई थी!

खटखरी चौकी अंतर्गत ग्राम चकदहई सहित अन्य गांवों में खुलेआम गौ-तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है जिसका विडियो भी पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर को मुहैया कराया गया था! सूत्र बताते हैं की वहीं गौ-तस्करी का विडियो खटखरी चौकी प्रभारी आरती वर्मा द्वारा गौ-तस्करो के साथ लेन देन कर लाखों रुपए में बेच दिया गया!

और पुलिस अधीक्षक की भ्रष्ट चौकी प्रभारी आरती वर्मा उल्टा विडियो बनाने वाले यूवक के घर पहुंच कर तस्करों का पक्ष लेते हुए विडियो बनाने वाले परिवार को ही फर्जी केश में फंसाने की धमकीं दे डाली थी जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस कप्तान सहित मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल से लिखित आवेदन के साथ किया गया था! गौ तस्करों को खुलेआम संरक्षण देने वाली भ्रष्ट चौकी प्रभारी आरती वर्मा के द्वारा बेंच गए विडियो और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई ना करने से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने उक्त पूरे मामले का जबाब मांगने विधानसभा में प्रश्न भी लगाया है!

आपको बता दें की खटखरी चौकी प्रभारी के संरक्षण में लगातार पशु तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है सूत्र बताते हैं की गौ तस्करों से भरी एक गाड़ी की लोडिंग में लगभग 50 हजार रुपए का खेला किया जा रहा है और ऐसा नहीं है की हर तीसरे दिन मिलने वाली हजारों रुपए की अवैध कमाई को अकेली चौकी प्रभारी ही हजम कर लेगी ?

पुलिस अधीक्षक का आरती प्रेम और अनैतिक कमाई पर खड़े हो रहे सवाल?

आपको बता दें की पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा खटखरी चौकी प्रभारी का स्थानांतरण 15-02-2025 को जिला मऊगंज में जिला नरसिंहपुर कर दिया गया है उसको बाबजूद आज दिनांक तक पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रष्ट उप निरीक्षक को रिलीव करना तो दूर उनको खटखरी चौकी से भी हटाया नहीं गया!

और मिल रही जानकारी के अनुसार खटखरी चौकी प्रभारी आरती वर्मा के संरक्षण में हर तीसरे दिन तस्करों द्वारा गौ-तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है!

यह समझ से परे है की पुलिस कप्तान का आरती प्रेम कब समाप्त होगा!

दलाल पालने चर्राया शौक?

ऐसे ही एक और अन्य मामले पर दलालों से घिरी एसपी मऊगंज ने कानून व्यवस्था को वेंटिलेटर पर रखा,जिले के एक नामी दलाल ने ही रसना ठाकुर के संरक्षण में चल रही तस्करी के कारोबार का किया भंडाफोड़ जिसने हनुमना पुलिस के साथ तस्कर की सेटिंग की बात कबूली,एसपी ने पूरे मामले में सांधी चुप्पी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *