राज्य मंत्री मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल दिए धरना,
शराब माफिया के तांडव से परेशान स्थानीय लोगो के साथ विधायक थाने के सामने बैठे,शराब दुकान हटाने कि माग पर दिए थाने के अंदर धरना सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद
रीवा।। दो दिन पूर्व मऊगंज शराब ठेकेदार द्वारा 25 पेटी अवैध शराब चुनाव में खपत के लिए मऊगंज थाना क्षेत्र के चाक चौराहे के समीप पलटी करने के लिए लाई गई थी,किस्गो
स्थानीय लोगो द्वारा जमकर शराब कारोबारियों का विरोध किया गया और शराब नहीं उतरने दी जा रही थी तो शराब ठेकेदार द्वारा मऊगंज पुलिस को मौके पर बुलवाकर स्थानीय लोगो के साथ जमकर मारपीट तोड़फोड़ की गई थी और पुलिस के ही सुरक्षा मेे अवैध शराब उतार दी गई,मारपीट मेे घायल हुए स्थानीय लोगो को उपचार हेतु रीवा लाया गया लेकिन पुलिस ने उल्टा ही आम जनमानस के विरूद्ध मामला दर्ज कर दिया,
मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटना क्रम कैद हो गया,सके बाबजूद पुलिस ने शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की,जिसके कारण स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल द्वारा थाने के अंदर आज धरना दे दिया गया कि शराब कारोबारियों पर शख्त कार्यवाही हो और शराब दुकान को तत्काल विस्थापित किया जाए,
वहीं दूसरी ओर पुलिस घटना के साक्ष्य को मिटाने के लिए घटना स्थल मेे लगे सीसीटीवी कैमरे सहित सिस्टम को थाने में ले जाकर छेड़छाड़ की जा रही जिससे कि पुलिस का और शराब माफिया के कारनामों का सबूत मिट सके,,
बहरहाल मऊगंज थाने में अभी भी धरना प्रदर्शन जारी