रीवा जिले के मऊगंज में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही

दो पक्षों में मारपीट का था मामला

रीवा_मऊगंज

रीवा जिले के मऊगंज में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है जहां पांच हज़ार की रिश्वत लेते मऊगंज थाने में पदस्थ एएसआई राजकुमार पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की है

लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई
ट्रेप दिनाक 14/04/2023
नाम आवेदक-रेवा शुक्ल
पता- निवासी ग्राम रकरी रीवा
व्यवसाय-कृषक


आरोपी -स उ नि राजकुमार पाठक थाना मऊगंज

ट्रेप दिनांक -14.4.2023
ट्रेप रिश्वत राशि – 5000
घटना स्थल – मऊगंज थाने के पास
कार्य का विवरण -अपराध पंजीबद्ध करने हेतु
ट्रेपकर्ता अधिकारी इंस्पेक्टर जिया उल हक
ट्रेप दल के सदस्य – , निरिक्षक जिया उल हक dsp परिहार सहित 12 सदस्यीय टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *