कांग्रेस के लोकसभा

MP News Live Updates : मप्र में आज जारी हो सकती है कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

मध्य प्रदेश की बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई इस बैठक में मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई है।

सूत्रों के अनुसार, एमपी की 14 सीटों पर नामों की सहमति बन गई है। इसी बीच भिंड लोकसभा सीट से संभावित उम्मीदवारों के शामिल देवाशीष जरारिया ने एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार उन्हें भिंड से टिकट नहीं दिया गया है।

दिल्ली में आयोजित बैठक में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं। उम्मीदवारों की लिस्ट आज जारी हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर सहमति बनी है।

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कहा है कि 70 फीसदी उम्मीदवारों के नाम पर सहमित बन गई है। बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने पर जीतू पटवारी ने कहा पार्टी का आदेश मानना सभी की बाध्यता है।

सूत्रों के अनुसार, रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांतिलाल भूरिया के नाम पर सहमति बनी है।

  • सतना लोकसभा सीट से सिद्धार्थ कुशवाहा,
  • राजगढ़ से प्रियव्रत सिंह,
  • छिंदवाड़ा से नकुलनाथ,
  • भिंड लोकसभा सीट से फूल सिंह बरैया,
  • मुरैना लोकसभा सीट से पंकज उपाध्याय,
  • सीधी से कमलेश्वर पटेल,
  • उज्जैन से महेश परमार,
  • टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार,
  • देवास से राजेन्द्र मालवीय और बैतूल लोकसभा सीट से रामू टकाम का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *