रीवा के दो नर्सिंग होम के लाइसेंस निरस्त
रीवा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राइवेट नर्सिंग होम संचालको व अस्पतालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जांच में अमानक मिलने वाले दो नर्सिंग होम के लाइसेंस पूर्व में निरस्त कर चुके है। जिसके बाद अब शुक्रवार को दो और नर्सिंग होम के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए है।
वहीं एक का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। व्यवस्था बनाने के बाद इसे बहाल किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ.एनएन मिश्रा ने बताया कि टीम ने बीते दिनो डॉ.एसके त्रिपाठी व डॉ.करण जोशी के पत्नी के नाम रजिस्टर्ड नर्सिंग होम जो कि पीके स्कूल के पीछे संचालित है उसका निरीक्षण किया था।
डॉ.करण जोशी के पत्नी के नाम संचालित नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है वहीं डॉ.एसके त्रिपाठी के नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। बता दें कि इसके अलावा डॉ.सोनपाल जिंदल के जिंदल नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। हालांकि उनके द्वारा गत 30 सितंबर को ही नर्सिंग होम बंद करने की जानकारी दे दी गई थी।