rewa news

रीवा का नाम रीवा(REWA) कैसे हुआ आइए जानते है !

विन्ध्याचल पर्वत श्रेणी की गोद में फैले हुए विंध्य प्रदेश के मध्य भाग में बसा हुआ(REWA)शहर जो मधुर गान से मुग्ध तथा बादशाह अकबर के नवरत्न जैसे – तानसेन एवं बीरबल जैसे महान विभूतियों की जन्मस्थली रही है।

Rewa-Govindgarh ट्रेन संचालन को लेकर बड़ी अपडेट



कलकल करती बीहर एवं बिछिया नदी के आंचल मेें बसा हुआ(REWA) शहर बघेल वंश के शासकों की राजधानी के साथ-साथ विंध्य प्रदेश की भी राजधानी रही है।





Rewa Air Port से एयर इंडिया और एयर इंडिगो की उड़ाने होगी आरंभ



ऐतिहासिक प्रदेश(REWA) विश्व जगत में सफेद शेरों की धरती के रूप में भी जाना जाता रहा है। (REWA)शहर का नाम रेवा नदी के नाम पर पड़ा जो कि नर्मदा नदी का पौराणिक नाम कहलाता है। पुरातन काल से ही यह एक महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग रहा है। (REWA) विंध्य क्षेत्र की राजधानी भी रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *