Ladli Behna योजना का लाभ एक धोखा है
REWA: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव गुरुमीत सिंह मंगू ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लाडली बहना योजना शुरू की है जो प्रदेश की माताओ, बहनों और बेटियों को यह ठगने वाली योजना साबित होगी।
Rewa History : 1945 में जब महाराजा गुलाब सिंह ने कहा था रीवा रिमहों का है
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भाई बनकर प्रदेश की मुट्ठीभर बहनों को एक हजार रुपये देने की घोषणा कर प्रदेश की आधी आबादी यानी साढ़े रीवा चार करोड़ में चार करोड़ तीस लाख मतदाताओं, बहनों और बेटियों के साथ अन्याय कर रहे हैं।
MP NEWS : 5000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी को REWA लोकायुक्त रंगे हाथ पकड़ा
उन्होंने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी की बहनों को महंगाई का होली गिफ्ट 50 रुपये घरेलू गैस सिलेण्डर एवं 350 रुपये व्यवसायिक गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ाकर दिया है। अब मलहम लगाने के लिये 20 लाख बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ उसी तरह धोखा है जैसे कि प्रधानमंत्री ने काले धन की बात कर नोटबंदी किया था।