मध्य प्रदेश शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते जवा जनपद सीईओ सुरेश कुमार मिश्रा
मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा 6 जून को स्थानांतरण लिस्ट जारी की जाती है जिसमें जवा जनपद सीईओ की पदस्थापना रीवा जिले से हटाकर, गुन्नौर जिला पन्ना के लिए हुआ है
स्थानांतरण नीति के कंडिका क्रमांक 42 के अनुसार स्थानांतरण के 2 सप्ताह के अंदर कार्य मुक्त होकर अपने नवीन पदस्थापना पर जाने का आदेश है
लेकिन जवा जनपद सीईओं के द्वारा शाशन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए जवा सीईओ की कुर्सी से मोह नहीं छूट रहा
सीईओ का कुर्सी प्रेम चर्चा का विषय
यह वही जनपद सीईओ हैं जिनके द्वारा सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी और उनके कार्यकर्ताओं पर मारपीट के आरोप का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था,
मीडिया रिपोर्ट की माने तो जवा जनपद क्षेत्र में कई पंचायतों पर वसूली का आदेश हुआ है,
जवाब जनपद कार्यालय में पदस्थ क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा नाम ना बताने की शर्त पर बताया गया कि सारा खेल वसूली में ही है इसी कारण से नहीं छूट रहा जवा जनपद का कुर्सी प्रेम ,स्थानांतरण के बाद भी कुर्सी क्यों नहीं छोड़ी जा रही यह चर्चा का विषय बना हुआ है