n43099554657d5586689be615feafdbc700d98b7666f6a34ce592889736079d00298c4578e

Infosys के प्रेसिडेंट रवि कुमार एस से अपने पद से इस्तीफा दिया, जानिए क्या है मामला?

IT की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के प्रेसिडेंट रवि कुमार एस ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने 11 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में यह बताया है।




Infosys ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने रवि कुमार एस की सेवाओं के लिए उनकी काफी सराहना की है।” प्रेसिडेंट के तौर पर रवि कुमार एस इंफोसिस सर्विसेद ऑर्गेनाइजेशन का कामकाज देखते थे।




उनके पास डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, कंसल्टिंग, ट्रेडिशनल टेक्नोलॉजी, डेटा और एनालिस्टिक्स, क्लाउड और इंफ्रा सर्विसेज का कामकाज देखते थे। मंगलवार को इंफोसिस के शेयर 2.65% नीचे 1423.90 रुपए पर बंद हुए थे। कंपनी 13 अक्टूबर को अपने नतीजे जारी करने वाली है। उसी दिन कंपनी शेयर बायबैक भी करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *