Screenshot_20221106-221236_Faceb

नया मोड़ : viral video में बचाओ-बचाओ चिल्लाने वाली लड़की ने थाने में मीडियाकर्मी को मारा थप्पड़, देखें वीडियो

इंदौर. इंदौर में लग्जरी कार में युवती के अपहरण की कोशिश और उसके साथ छेड़छाड़ करने का वीडियो वायरल होने के मामले में नया मोड आया है। वीडियो में बचाओ बचाओ चिल्लाने वाली युवती की पहचान कर जब पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची तो पहले तो उसने छेड़छाड़ की घटना से इंकार किया और वीडियो को पुराना बताया वहीं थाने से निकलते वक्त मीडियाकर्मी के सवाल करने पर उसे थप्पड़ मार दिया और थाने से भाग गई।




बता दें कि सुनसान सड़क पर एक लग्जरी कार के अंदर युवती से छेड़छाड़ और उसके बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को तेजी से वायरल हुआ था।




वायरल वीडियो से मचा हड़कंप मामला कुछ इस तरह है कि शनिवार को इंदौर शहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें रात के वक्त एक कार में युवती के अपहरण और उसके साथ छेड़छाड़ होती नजर आ रही थी।




ये वीडियो रास्ते से गुजर रहे किसी शख्स ने बनाया था जिसमेंकार से बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए युवती बाहर निकलती दिखाई दे रही। युवक कार में हाथ पकड़कर युवती को खींचने का प्रयास कर रहा था। सुनसान जगह पर कार में युवती से जबरदस्ती की जा रही थी। बाइक सवार दो राहगीरों ने पीछे से इसका वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।




वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई और वीडियो में दिख रही गाड़ी के नंबर के आधार पर युवती की पहचान कर उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया।




युवती के थाने पहुंचते ही आया नया मोड़ पुलिस ने जब युवती को पूछताछ के लिए थाने बुलाया तो युवती ने पुलिस के सामने छेड़छाड़ की घटना से इंकार किया। युवती ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो मार्च 2022 का है जब वो अपने कजिन के साथ कार से घर लौट रही थी तभी किसी ने ये वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।





वहीं जब इस मामले में थाने पहुंची युवती से मीडियाकर्मी ने सवाल पूछने की कोशिश की तो युवती ने मीडियाकर्मी को थप्पड़ मार दिया और फिर वहां से भाग निकली। एसीपी सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि लड़की से पूछताछ की गई है। उसने बताया कि यह वीडियो मार्च 2022 का है।




लड़की अपने भाई के साथ थी, उनके बीच कुछ कहासुनी हुई। लड़की ने बताया कि कोई गलत काम नहीं हुआ है। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। उसने वीडियो वायरल होने पर दुख जताया है और वीडियो वायरल करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल हमने लड़की का बयान ले लिया है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *