महाकाल में युवतियों के डांस पर फिर बवाल, परिसर ही नहीं गर्भगृह में बना डाली रील, वीडियो वायरल
उज्जैन. महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रशासन की तमाम सख्तियों के बावजूद महाकालेश्वर मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार भी महाकाल मंदिर परिसर के साथ साथ गर्भगृह में फिल्मी गाने पर बने वीडियो ने एक बार फिर बवाल खड़ा कर दिया है।
यहां युवतियों ने महाकाल मंदिर परिसर के साथ साथ गर्भगृह में शूट किये वीडियो के साथ बॉलीवुड के गाने को जोड़कर रील बनाई और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
बता दें कि, सामने आई नई वायरल वीडियो में एक युवती महाकाल मंदिर गर्भगृह में जलाभिषेक करते हुए वीडियो के साथ रील बनाई है तो वहीं दूसरी युवती ने मंदिर परिसर में नाचते घूमते वीडियो शूट किया है, जिसपर उसने फिल्मी गाने जोड़ दिया है।
इसके बाद इन रील्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद महाकाल के पुजारी ने इस तरह के वीडियो को अपमानजनक और सनातन परंपरा के विपरीत बताते हुए दोनों युवतियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
क्या है वायरल वीडियोज में ?
महाकाल मंदिर में शूट हुए वीडियोज को सोशल मीडिया के दो अलग-अलग अकाउंट से अपलोड किया गया है। वीडियो में दिखने वाली दो अलग-अलग युवतियां महाकाल मंदिर परिसर के अलावा महाकाल के गर्भगृह में बॉलीवुड गानों पर रील्स बना रही हैं।
गर्भगृह में लड़की बाबा महाकाल को जल अर्पित करते दिखाई दे रही है। बैकग्राउंड में I believe in this line… लाखों मिले, लेकिन कोई तुम सा न मिला…। वहीं, दूसरे वीडियो में एक युवती महाकाल मंदिर परिसर में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के सामने घूमते हुए वीडियो बना रही है। इसमें युवती नगाड़े संग ढोल बाजे गाने पर घूमती हुई दिख रही है।
महाकाल मंदिर की छवि हो रही खराब:पुजारी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी ने इस तरह मंदिर परिसर ही नहीं गर्भगृह में ऐसे वीडियो बनाने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने इस तरह मंदिर के गानों के साथ बॉलीवुड गीतों को जोड़कर वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ये भी कहा कि, ये कोई पहली बार नहीं है।
ऐसे मामले बार – बार सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट करके ये लोग महाकाल मंदिर की छवि धूमिल कर रहे हैं। महाकाल मंदिर में सैकड़ों कर्मचारी मंदिर की सुरक्षा में लगे हैं, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे, इसलिए श्रद्धालु मंदिर परिसर और गर्भगृह तक आसानी से वीडियो बना लेते हैं।
ऐसे श्रद्दालुओं का मंदिर में प्रवेश बंद हो- संगठन
मामला गर्माने पर हिंदू संगठन बजरंग दल के प्रमुख अंकित चौबे ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सोशल मीडिया पर वायरल किया गया वीडियो आपत्तिजनक है। देव स्थान पर इस तरह बॉलीवुड गानों पर अभद्र प्रदर्शन करना बिल्कुल गलत है। महाकाल करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र हैं। ये जगह फिल्मी गानों के लिए नहीं है। ऐसे सभी श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
जांच के बाद होगी कार्रवाई- कलेक्टर
वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो हमारे संज्ञान में भी आया है। वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं। महाकाल मंदिर की अपनी मर्यादा है, वहां जाकर इस तरह बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाने की इजाजत किसी को भी नहीं देंगे। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।