मऊगंज में बेटियों के भ्रूण का कब्रगाह बना अवैध तरीके से संचालित आशीर्वाद हॉस्पिटल?

 

मऊगंज जिले में अवैध रूप से संचालित आशीर्वाद हॉस्पिटल अपने तमाम कारनामों के चलते सुर्खियों में बना हुआ है जहां पर अवैध रूप से संचालित सोनोग्राफी लैब इन दिनों जिले भर में बेटियों के भ्रूण का कब्रगाह बना हुआ है नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से सोनोग्राफी लैब स्थापित किया गया है

सूत्रों की मानें तो अवैध रूप से संचालित इस प्राइवेट हॉस्पिटल के सोनोग्राफी लैब में अवैध तरीके से भ्रूण लिंग की जांच का खेल धड़ल्ले से चल रहा है और मोटी रकम लेकर लिंग की जांच कर गर्भपात भी कराया जा रहा है

बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जांच के नाम पर मऊगंज आए ज्वाइन डायरेक्टर डॉ केएल नामदेव से जब पत्रकारों ने सिविल अस्पताल मऊगंज में धूल खा रही सोनोग्राफी मशीन को लैब में स्थापित करने की बात कही तो उन्होंने गोल-मोल जवाब देते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया जिससे यह प्रतीत होता है कि इस पूरे मामले में आशीर्वाद हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हरी झंडी दे रखी है स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के लचर रवैए को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले में मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *