Screenshot_20220627-141100_Faceb

भारत के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट कैसे लें?

 

How to make an appointment to meet the Prime Minister of India?

भारत के प्रधानमंत्री से अगर आम नागरिक या अन्य लोग मिलना चाहते हैं और अपनी गंभीर समस्याओं का समाधान चाहते हैं तो वह कैसे प्रधानमंत्री से मिल सकते है.

आइये इस लेख के माध्यम से यह जानने की कोशिश करते हैं कि प्रधानमंत्री से मिलने की अनुमति प्राप्त करने के लिए एक आम नागरिक को क्या-क्या करना होगा

क्या आपके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रश्न या सुझाव हैं? क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं? आइये इस लेख के माध्यम से यह जानने की कोशिश करते हैं कि प्रधानमंत्री से मिलने की अनुमति प्राप्त करने के लिए एक नागरिक को क्या-क्या करना होगा.

आखिर हर मोबाइल में क्यों दिया जाता है ‘फ्लाइट मोड’ का ऑप्शन? हवाई जहाज से ख़ास है कनेक्शन 

हर नागरिक को अपने प्रधानमंत्री से मिलने का अधिकार है. भारत के कई नागरिक अलग-अलग मुद्दों, विचारों, सुझावों एवं शिकायतों पर बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री से संपर्क करना चाहते हैं. हम सब यह जानते हैं कि प्रधानमंत्री संघीय कार्यपालिका का प्रमुख और मंत्रिपरिषद का प्रधान होता है. वह राष्ट्रपति के कृत्यों का संचालन भी करता है.

 

इसलिए भारत में प्रधानमंत्री का पद काफी महत्वपूर्ण है. अगर आम नागरिक या अन्य लोग प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं और अपनी गंभीर समस्याओं का समाधान चाहते हैं तो वह कैसे प्रधानमंत्री से मिल सकते है.

Dream 11 में टीम बनाकर युवक ने जीते 1 करोड़, लेकिन नहीं मिला एक भी रुपया

आइये जानते हैं उन तरीकों के बारे में.

भारत के प्रधानमंत्री से कैसे करें मुलाकात
किसी भी आम आदमी को प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उनसे अपॉइंटमेंट अर्थात अनुमति लेने की जरूरत होती है. उसके लिए सबसे पहले, प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क करें, और अपॉइंटमेंट के लिए पूछें. उपलब्ध समय पर, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) आपको अपॉइंटमेंट देगा (यदि आपकी समस्या केवल प्रधानमंत्री द्वारा हल की जा सकती है, वरना आपकी समस्या को संबंधित प्राधिकरण के पास भेजा जाएगा और फिर आप अपने अपॉइंटमेंट को ख़ारिज कर सकते है). पीएमओ से आप नीचे वर्णित तरीकों से संपर्क कर सकते है.

आप प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते हैं.

(http://pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ )

– आप पत्र लिख कर भी संपर्क कर सकते हैं.

संयुक्त सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय,
साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली- 110011
दूरभाष संख्या:- 011-23012312

बॉयफ्रेंड के साथ इस हालत में पकड़ी गयी इस मशहूर डायरेक्टर की बेटी, तसवीरें हो रही हैं वायरल

आप अपने प्रश्नों के उत्तर के लिए आरटीआई भी फाइल कर सकते हैं.

– MyGov.nic.in पोर्टल के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

(http://pgportal.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx)

– आप +91-11-23019545, 23016857पर फैक्स (Fax) के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है.

आप ईमेल, यू ट्यूब, ट्वीटर और फेसबुक आदि के माध्यम से भी प्रधानमंत्री से जुड़ सकते है.

[email protected]

@PMOIndia(https://twitter.com/pmoindia)या@Narendramodi(http://narendramodi) fb.com/pmoindia

क्या आप जानते है कि प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर एक खंड है जिसके द्वारा कोई भी ईमेल लिखकर सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंच सकता है.

“प्रधानमंत्री को लिखते समय,” ‘लॉगिन/ पंजीकरण/ खोया पासवर्ड / पुनः सक्रियकरण मेल’ का विकल्प आएगा और आप ईमेल लिख सकते है.
वेबसाइट पर नवीनतम समाचार रिपोर्ट, प्रधानमंत्री की फोटो, उद्धरण और उनके भाषणों का विवरण भी दिखाया गया है.

सवाल यह उठता है कि पीएमओ से अपॉइंटमेंट के लिए कब संपर्क करना चाहिए.

– सबसे पहले अपने क्षेत्र के सांसद या विधायक से संपर्क करें और अपनी समस्या के बारे में बताए.
– या फिर अपनी समस्या के लिए अपने राज्य के मुख्यमंत्री या मंत्रियों से संपर्क करें.
उपरोक्त प्राधिकरण से संपर्क करने के बाद, अगर आपकी समस्या का समाधान नहीं हुआ हो तो आप पीएमओ से संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *